Bihar Mausam : उत्तर बिहार में लू जैसे हालात, तापमान में भारी बढ़ोतरी, मौसम विभाग ने लोगों को दी सलाह

Bihar Mausam : बिहार के लोगों ने गुरुवार को प्रचंड गर्मी महसूस किया. कई जिलों में लू जैसे हालत रहे. ऐसे मौसम को देखते हुए आइएमडी ने एहतियात बरतने की सलाह दी है.

By Paritosh Shahi | April 24, 2025 8:16 PM
an image

Bihar Mausam : बिहार के मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार को मौसम का मिजाज बेहद गर्म रहा. दोपहर होते-होते तेज धूप के साथ करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने लगीं, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया. गर्म पछुआ हवा के कारण वातावरण में नमी की कमी महसूस की गई, और लू जैसी स्थिति बन गयी. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही, और जो लोग बाहर निकले, वे गर्मी से बचने के लिए छाते और अन्य साधनों का इस्तेमाल करते नजर आए. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया.

कुछ दिनों तक तापमान में कोई गिरावट नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है. प्रशासनिक स्तर पर लोगों को सलाह दी गयी है कि दिन के समय सीधी धूप में निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों को गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है. अस्पतालों को भी लू से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

48 घंटे से 40 डिग्री के करीब तापमान

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत पिछले 47 घंटे से दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब बनी हुई है. दिन और रात के तापमान में करीब 22 डिग्री का अंतर है. वहीं, दरभंगा, वैशाली, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में भी भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में 42 डिग्री तक तापमान के जाने की संभावना जतायी गयी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया क्यों बदलेगा मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version