बिहार को पटरी पर लाने में लगा 20 साल, अब जंगल राज नहीं आने देंगे

bihar me phir nahi aane denge jungle raj

By Premanshu Shekhar | April 15, 2025 11:15 PM
an image

गोबरसही में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने कहा मुजफ्फरपुर. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को गोबरसही के एक होटल में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी आयेंगे. उनकी सभा के लिए निमंत्रण देने आया हूं. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्लोगन है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास तो वही दूसरे तरफ हमारे प्रदेश के मुखिया का स्लोगन न्याय के साथ विकास है. इसका समन्वय और साक्षात्कार तब होता है जब केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक उसके जाति, धर्म ,वर्ग आदि के आधार पर बगैर भेदभाव के पहुंचती हैं.जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है, जब बिहार सरकार और केंद्र के सरकार का समन्वय एक साथ है और आगे 2029 तक रहेगा. इसका भरपूर लाभ बिहार के विकास के लिए मिलेगा. इसके लिए सभी एनडीए के कार्यकर्ता अपनी संपूर्ण शक्ति से आनेवाली छह महीना तक अपने अपने क्षेत्र में लग जाये. क्योंकि जिस बिहार के विकास के पटरी पर लाने में 20 वर्ष लगा है. उसको फिर से जंगल राज बनाने में विरोधियों को छह महीना भी काफी नहीं होगा. बिहार को डबल इंजन सरकार का भरपूर फायदा मिले. इसके लिए मुजफ्फरपुर से 11 विधानसभा में विरोधी के हाथ में एक भी सीट नहीं लगनी चाहिए. गोबरसही चौक स्थित होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, संचालन जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा पश्चिमी जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version