मुजफ्फरपुर के इन 20 पंचायतों में बनेंगे चाइल्ड फ्रेंडली, जानें क्या होगा इसमें खास
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के 20 पंचायतों को ‘चाइल्ड फ्रेंडली’ बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह महत्वपूर्ण पहल एक्शन एड, यूनिसेफ और महिला विकास निगम के संयुक्त प्रयास से की जा रही है.
By Anshuman Parashar | November 25, 2024 8:40 PM
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के 20 पंचायतों को ‘चाइल्ड फ्रेंडली’ बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह महत्वपूर्ण पहल एक्शन एड, यूनिसेफ और महिला विकास निगम के संयुक्त प्रयास से की जा रही है. सकरा, बोचहां, मुशहरी और बंदरा के पंचायतों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा. पहले चरण में विशेष रूप से उन पंचायतों को चुना गया है, जहां दलित समुदाय की आबादी अधिक है.
चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत का मुख्य उद्देश्य क्या है?
‘चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत’ का मुख्य उद्देश्य इन क्षेत्रों में बच्चों के लिए एक सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण बनाना है, जहां वे न केवल शिक्षा प्राप्त कर सकें, बल्कि खेलकूद और कला में भी अपनी प्रतिभा का विकास कर सकें. इन पंचायतों के बच्चों ने अपनी आवश्यकताओं और मांगों को लेकर एक्शन एड को पत्र भेजा है, साथ ही DM को भी ज्ञापन देकर संसाधन मुहैया कराने की अपील की है.
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रस्तावित मिलेनियम गोल्स के तहत बच्चों के लिए बेहतर वातावरण बनाने की दिशा में यह पहल की जा रही है. एक्शन एड इस अभियान का नेतृत्व कर रहा है, और पंचायती राज विभाग भी इसमें सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है. इस अभियान का उद्देश्य उन पंचायतों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना है, जहां लड़कियों की साक्षरता दर बहुत कम है और लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का जन्म दर भी ज्यादा है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.