Bihar News: 24 किलो सीलबंद ड्रग्स कोर्ट में निकला ईंट-पत्थर, अब एसपी ने बैठाई हाई लेवल जांच
Bihar News: आरपीएफ आउटपोस्ट सुगौली और रेल थाना सुगौली की संयुक्त टीम नेपांच मार्च को स्टेशन परिसर में तीन पीठू बैग से लावारिस हालत में 24.390 किलोग्राम चरस बरामदगी का दावा किया था.
By Ashish Jha | May 14, 2025 7:34 AM
Bihar News: मुजफ्फरपुर: रेल पुलिस द्वारा जब्त मादक पदार्थ कोर्ट में जांच के दौरान ईंट-पत्थर निकला. घटना सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सुगौली रेल पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. आरपीएफ आउटपोस्ट सुगौली और रेल थाना सुगौली की संयुक्त टीम नेपांच मार्च को स्टेशन परिसर में तीन पीठू बैग से लावारिस हालत में 24.390 किलोग्राम चरस बरामदगी का दावा किया था.
सीलबंद पैकेट से गायब हुआ ड्रग
कार्यपालक दंडाधिकारी सह सुगौली अंचलाधिकारी कुन्दन कुमार की मौजूदगी में मादक पदार्थका वजन कर उसे सीलबंद किया गया और पैकेट को सुगौली रेल पुलिस को सौंप दिया गया. रेल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मादक पदार्थ को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां जांच के दौरान पैकेट से ईंट-पत्थर मिले. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल एसपी वीणा कुमारी ने सुगौली रेल थाना पहुंचकर मामले की जांच की. घटना से सुगौली रेल पुलिस की कार्य शैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
ड्रग गायब होने से सभी हैरान
लोग हैरानी जता रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में जब्त चरस न्यायालय पहुंचने के बाद कैसे ईंट-पत्थर में तब्दील हो गया. रेल एसपी, मुजफ्फरपुर वीणा कुमारी ने बताया कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो रही है. जांच में जो भी पदाधिकारी व पुलिसकर्मी दोषी पाये जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी दोषी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा. ड्रग की बरामदगी के प्रयास हो रहे हैं.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.