बिहार में बिजली विभाग की परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी कैंडिडेट, रूममेट की जगह देने आया था पेपर

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की टेक्नीशियन ग्रेड-तीन परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बनकर आए वैशाली के शंतो कुमार को पकड़ लिया गया. वह अपने रूममेट सुधांशु कुमार की जगह परीक्षा देने आया था. एडमिट कार्ड और आधार कार्ड पर फोटो मिलान में गड़बड़ी पकड़ में आ गई. पुलिस पूछताछ में उसने पूरी साजिश कबूल कर ली है.

By Abhinandan Pandey | July 18, 2025 2:26 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर के बीबी कॉलेजिएट कैंपस स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को आयोजित बिजली विभाग के टेक्नीशियन ग्रेड-तीन की लिखित परीक्षा में एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. उसकी पहचान वैशाली जिले के राजापाकर के रहनेवाले शंतो कुमार के रूप में किया गया है. वह अपने रूम मेट वैशाली जिला के विद्दूपुर निवासी सुधांशु कुमार की जगह परीक्षा देने आया था.

आधार कार्ड व एडमिट कार्ड लाया था मुन्ना भाई

मुन्ना भाई अपने साथ सुधांशु का आधार कार्ड व एडमिट कार्ड लाया था. परीक्षा सेंटर में एंट्री के समय गेट पर जब उसका एडमिट कार्ड चेक किया गया तो इसमें चेहरा अलग था. फिर, आधार कार्ड की जांच की गयी तो उससे भी चेहरे का मिलान नहीं हो पा रहा था. इसके बाद सेंट्रर अधीक्षक को फर्जी अभ्यर्थी होने का संदेह हुआ. उसको लाइन से अलग हटाकर पूछताछ की गयी. जिसमें उसने अपने रूममेट की जगह परीक्षा देने आने की बात स्वीकार की है. पूछताछ करने के बाद नगर थाने की पुलिस को बुलाकर पकड़ाये फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर देर शाम तक थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी.

पटना में किराये के मकान में रहकर करता था तैयारी

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी शंतो कुमार ने बताया है कि वह पटना के मुसल्लमपुर में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. उसका रूममेट सुधांशु भी उसके बगल के ही गांव का रहनेवाला है. इस वजह से उसको ज्यादा गहरी दोस्ती हो गयी. उसकी बिजली विभाग के ग्रेड- तीन टेक्नीशियन की परीक्षा होनी थी. वह पारिवारिक मजबूरी का हवाला व दोस्ती का हवाला देकर उसको अपनी जगह परीक्षा में बैठाने को लेकर उसको तैयार कर लिया.

चेहरे का मिलान नहीं होने पर पकड़ा गया मुन्ना भाई

मंगलवार की सुबह उसके साथ पटना से मुजफ्फरपुर आया था. उसके हाथ में अपना आधार कार्ड व एडमिट कार्ड देकर वह परीक्षा सेंटर के बाहर रूक गया. जब वह परीक्षा सेंटर के अंदर दाखिल हुआ तो गेट पर एडमिट कार्ड की चेकिंग के दौरान चेहरा का मिलान नहीं होने पर उसको पकड़ लिया गया. मामले को लेकर नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि देर शाम तक थाने में फर्जी अभ्यर्थी के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(सतीश कुमार की रिपोर्ट)

Also Read: बेगूसराय कोर्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने किया सरेंडर, जानिए क्या है मामला…

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version