Bihar News: ऑटो चालक ने एक्सप्रेस ट्रेन से लगायी रेस! तोड़ डाला फाटक, लगा ट्रैफिक जाम
Bihar News: बिहार में एक ऑटो ड्राइवर ने ट्रेन से ही रेस लगा ली. इसी हड़बड़ी में ऑटो चालक ने बूमर में ठोकर मार दी. बूमर टूट गया, जिससे पूरी ट्राफिक बाधित हो गई. मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची और ऑटो को जब्त कर लिया. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 26, 2025 2:42 PM
Bihar News: मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शेरपुर रेलवे समपार फाटक को एक ऑटो चालक ने हड़बड़ी में तोड़ डाला. दरअसल, ऑटो चालक बाघ एक्स्प्रेस को देखकर फाटक से पहले निकल जाने की फिराक में था. इसी होड़ में उसने फाटक में टक्कर मार दी और उसे तोड़ दिया. इसके चलते ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ढाई घंटे तक बाधित रहा ट्राफिक
घटना बुधवार की है, जब ट्रैक पर आ रहे बाघ एक्सप्रेस के लिए बंद हो रहे फाटक को क्रॉस करने के चक्कर में तेज रफ्तार ऑटो ने बूमर में टक्कर मार दी. इससे बूमर टूट गया और फाटक जाम हो गया. इस घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा. घटना बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे हुई.
पुलिस ने जब्त किया ऑटो
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और ऑटो जब्त कर लिया. आरपीएफ ने ऑटो मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बूमर टूटने के बाद गेटमैन ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी. फाटक को पूरी तरह बंद करने के लिए स्लाइडर गेट लगाया गया. फाटक से आवागमन बंद होने के कारण लोगों को नीम चौक, नारायणपुर व दीघरा जैसे वैकल्पिक रास्तों से होकर जाना पड़ा.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.