शहर के बेला, मोतीपुर और पारू में है औद्योगिक क्षेत्र
बता दें, दरभंगा में विमान सेवा पहले से चालू है. उत्तर बिहार के सबसे बड़े व्यावसायिक शहर मुजफ्फरपुर में हाल के वर्षों में औद्योगिक क्षेत्र तेजी से विकास हुआ है. बेला के अलावा मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र, जो एक हजार एकड़ में फैला है उसका विस्तार हो चुका है. इसके बाद अब इससे सटे पारू में भी सात सौ एकड़ का औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. ऐसे में अगर मुजफ्फरपुर में विमान सेवा शुरू होती है तो सात एनएच से जुड़े इस शहर का विकास और भी तेजी से होगा. बता दें, बड़ी कंपनियां किसी भी शहर में निवेश से पहले उसके हवाई सेवा के विकल्प को भी ध्यान में रखती हैं.
हवाई सेवा शुरू होने से बड़ी कंपनिया निवेश करेंगी
जानकारी के अनुसार, फूड पार्क, लेदर क्लस्टर, सीमेंट फैक्ट्री, टेक्सटाइल पार्क आदि के लिए बड़ी कंपनियां निवेश के लिए तैयार हैं. अगर सीधी विमान सेवा शुरू हो जाती है तो बड़ी कंपनियां बड़ी राशि निवेश करेंगी. इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे.
इन जगहों का पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकास
बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाने की बात भी की गई है। इसमें उत्तर बिहार के कई पौराणिक स्थल शामिल हैं. इनमें मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर, चामुंडा स्थान और खगेश्वरनाथ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का फैसला पहले ही हो चुका है. क्षेत्र में तीन-तीन एयरपोर्ट चालू होने से पर्यटकों के लिए भी यहां आना-जाना सुगम होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुजफ्फरपुर कपड़े का सबसे बड़ा व्यापार है
उत्तर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया कहते हैं, “क्षेत्र के विकास में एयरपोर्ट अब मुख्य आधारभूत संरचना होगा. मुजफ्फरपुर कपड़े का सबसे बड़ा बाजार है, मगर यहां टेक्सटाइल का निर्माण नहीं होता. यह इसलिए कि बड़े निवेशक हवाई सेवा तलाशते हैं. इसके अलावा अन्य व्यापार के लिए भी एयरपोर्ट जरूरी है. रक्सौल से सेवा शुरू होने से नेपाल के साथ व्यापार बढ़ेगा.”
ALSO READ: Bihar Crime: वीडियो गेम में गोली चलाना सीखा और दोस्त को उतार दिया मौत के घाट, हैरान कर देगी कहानी