Bihar News: होली में ओडिशा और बंगाल का कटहल बढ़ायेगा जायका, शाकाहारियों के लिए बाहर से मंगाया गया कटहल
Bihar News: मुजफ्फरपुर कें बाजारों में कटहल का स्टॉक किया जा रहा है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि इस साल होली पर करीब 40 लाख के कटहल की बिक्री होने की संभावना है.
By Radheshyam Kushwaha | March 13, 2025 6:40 AM
Bihar News: मुजफ्फरपुर. ओडिशा व पश्चिम बंगाल का कटहल, होली पर जायका बढ़ायेगा. पर्व को लेकर शहर के सब्जी विक्रेताओं ने दोनों जगहों से ज्यादा कटहल मंगाये हैं. होली पर शाकाहारी लोगों के घरों में कटहल की सब्जी बनना आम है. बाजार में बिक्री भी शुरू हो गयी है. गया से भी कटहल पहुंच रहा है, लेकिन इसका अनुपात मामूली है. विक्रेताओं का कहना है कि बाजार में दो दिनों से कटहल की डिमांड बढ़ी है.
बाजार में कटहल का किया गया स्टॉक
मुशहरी के सब्जी विक्रेता शंकर प्रसाद ने बताया कि बाजार में कटहल का स्टॉक किया जा रहा है. घिरनी पोखर, नयी बाजार, कटही पुल के कई व्यापारी होली के लिए कटहल स्टॉक कर लिए हैं. बुधवार से इसकी बिक्री में तेजी दिखाई दी. बाजार में फिलहाल कटहल 60 से 70 रुपये किलो तक उपलब्ध है. विक्रेताओं की माने तो त्योहार के मौके पर बाजार से करीब 30-40 लाख के कटहल की बिक्री होगी.
18 लाख लीटर दूध व 15 टन पनीर की खपत
मुजफ्फरपुर जिले में 18 लाख लीटर दूध व 20 टन पनीर की खपत होगी. होली के लिए दूध की खरीदारी बुधवार से शुरू हो जायेगी. गुरुवार से पनीर की बिक्री में तेजी आयेगी. पर्व को लेकर विभिन्न डेयरी उद्योग चलाने वाली कंपनियों ने अच्छी तैयारी की है. विभिन्न दूध के दुकानदारों से डिमांड लिया गया है. इसमें सबसे अधिक आपूर्ति तिमुल कर रहा है. तिमुल के निदेशक फूलचंद्र झा ने कहा कि डिमांड के अनुसार हमलोग आपूर्ति कर रहे हैं. दूध की कमी नहीं होगी. बुधवार व गुरुवार को दूध की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.