Bihar News: बिहार के इस जिले में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा, भारी मात्रा में स्प्रिट और नकली पैकिंग सामग्री बरामद
Bihar News: मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र में झोपड़ी के अंदर नकली शराब बनाने का बड़ा गोरखधंधा पकड़ा गया. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में स्प्रिट, नकली पैकिंग सामग्री और सैकड़ों बोतलें बरामद कीं. मौके से मुख्य आरोपी फरार हो गया. जांच जारी है.
By Anshuman Parashar | June 30, 2025 2:10 PM
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी फकीरा पंचायत में नकली शराब का गोरखधंधा चल रहा था. रविवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर इस अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. झोपड़ी के अंदर बड़ी मात्रा में स्प्रिट, अर्धनिर्मित शराब, सैकड़ों खाली बोतलें, ढक्कन और महंगे विदेशी ब्रांड के नकली लेबल बरामद हुए.
पुलिस के पहुंचते ही भागी महिला मालिक
बताया जा रहा है कि झोपड़ी रिंकू देवी नाम की महिला की है. पुलिस टीम के पहुंचते ही वह मौके से फरार हो गई. अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाकर बाजार में महंगे ब्रांड के नाम पर बेचता था.
DM के आदेश पर चल रहा विशेष अभियान
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. टीम ने 35 लीटर क्षमता वाले 13 गैलन स्प्रिट, बड़ी मात्रा में तैयार नकली शराब, बोतलें, ढक्कन और पैकिंग का सामान जब्त किया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही कार्रवाई
जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि ऐसे अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.