यमराज बनकर आई आंधी! घर में बैठे बुजुर्ग पर गिरा विशाल पेड़, लोगों को नहीं हुई भनक

Bihar News: मुजफ्फरपुर में आज सुबह तेज आंधी तूफान देखने को मिला. कई पेड़ उखड़ गए. इसी क्रम में एक हादसा हो गया, जिसमें विशालकाय पेड़ एक घर पर गिर गया, जिसमें एक बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई है. लोगों को बुजुर्ग के दबने की भनक तक नहीं लगी. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 10, 2025 1:29 PM
feature

Bihar News: बिहार के कई हिस्सों में बीते दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. तेज आंधी पानी देखी जा रही है. ऐसा ही कुछ मुजफ्फरपुर जिले में भी देखने को मिला है. आज (गुरुवार) सुबह-सुबह जिले में जोरदार बारिश हुई. आंधी भी देखने को मिली. इस दौरान कई जगहों पर पेड़ भी गिरे. जिले के पारू थानाक्षेत्र में एक घर पर विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे घर के अंदर बैठे बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि किसी ने उनके चीखने चिल्लाने की भी आवाज नहीं सुनी. मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. पेड़ हटाने के दौरान लोगों की नजर शव पर पड़ी. मृतक की पहचान भीम सहनी के रूप में हुई है.

लोगों ने देखा तो हो चुकी थी मौत

हादसे के बाद ग्रामीणों ने देखा कि घर पर पेड़ गिरा हुआ है. लोगों ने पेड़ को हटाया तो देखा कि भीम सहनी पेड़ के नीचे दबे हुए हैं. उनकी मौत हो चुकी है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?

हादसे को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पारू थानाक्षेत्र में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उनकी पहचान भीम सहनी के रूप में की गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ALSO READ: CM Nitish Gift: बिहारवासियों को एक और बड़ी सौगात, जेपी पथ का उद्घाटन आज, डेढ़ घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में

ALSO READ: “गंदा काम करने के लिए संपर्क करें…”, मामी ने भांजी की अश्लील फोटो की वायरल, आने लगे सैकड़ों कॉल

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version