Bihar News: मुजफ्फरपुर के सेंट्रल जेल में 275 बंदियों को मिली वोकेशनल कोर्स की सुविधा, मिलेगा रोजगार का मौका

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद पुरुष व महिला बंदियों को हुनर व हौसले की उड़ान को पंख दिया जा रहा है. सेंट्रल जेल से बाहर निकलने के बाद उनको फिर से अपराध की रास्ते पर ना जाना पड़े इसके लिए उनको तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा रा है.

By Anshuman Parashar | November 11, 2024 8:54 PM
feature

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद पुरुष व महिला बंदियों को हुनर व हौसले की उड़ान को पंख दिया जा रहा है. सेंट्रल जेल से बाहर निकलने के बाद उनको फिर से अपराध की रास्ते पर ना जाना पड़े इसके लिए उनको तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा रा है. उनको एनजीओ (NGO) के माध्यम से वोकेशनल कोर्स कराया जा रहा है.

रोजगार के लिए विभाग की ओर से लोन की भी सुविधा

महिला बंदी सबसे अधिक ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग लेने में दिलचस्पी दिखा रही है. वहीं, पुरुष बंदियों का बकरी पालन का प्रशिक्षण लेने में झुकाव बढ़ा है. एक जनवरी से एक नवंबर 2024 तक सेंट्रल जेल में 275 बंदियों को अलग- अलग कोर्स की ट्रेनिंग दी गयी है. ये बंदी जेल से बाहर निकलने के बाद अपने पैरों पर खड़े होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना जीवन यापन करेंगे. रोजगार करने के लिए उनको विभाग की ओर से लोन भी मुहैया करायी जाएगी.

जेल में बंदियों को कौशल प्रशिक्षण का ट्रेनिंग दी जा रही है

सेंट्रल जेल के अधीक्षक ब्रिजेश सिंह मेहता ने बताया कि जेल में बंदियों को कौशल प्रशिक्षण का ट्रेनिंग दिया जा रहा है. इसमें पुरुष बंदियों को बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, गौ पालन, मुर्गी पालन, इलेक्ट्रिशियन, पलंबर, बैग व मोमबत्ती बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिला बंदियों को सुजनी कढ़ाई, ब्यूटीशियन, अगरबत्ती, मोमबत्ती, मिथिला पेंटिंग और कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस साल अब तक पुरुष व महिला 275 बंदियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इनमें से कई बंदी जेल से बाहर निकलने के बाद अपना रोजगार भी शुरू कर चुके हैं.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

इन कोर्स में बंदियों ने प्रशिक्षण किया

  • प्राप्तबकरी पालन – 67
  • गौ पालन – 30
  • सुजनी कढ़ाई- 32
  • मुर्गी पालन – 35
  • इलेक्ट्रीशियन – 31
  • ब्यूटीशियन – 30
  • कंप्यूटर – 50

मानसिक शांति को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग का प्रशिक्षणसेंट्रल जेल में आवासित बंदियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उनको आर्ट ऑफ लिविंग की कला सिखायी जाती है. बंदियों को योग का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके अलावा समय- समय पर उनके बीच में वाद- विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version