Bihar News: मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी कपड़ा मंडी में धनतेरस पर रिकार्ड तोड़ बिक्री, 200 करोड़ का कारोबार

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में धनतेरस पर सूतापट्टी के कपड़ा होलसेल मंडी में सुबह से रौनक रही. यहां से बाहर के व्यापारियों ने जमकर कपड़ों की खरीदारी की.

By Anshuman Parashar | October 29, 2024 9:35 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में धनतेरस पर सूतापट्टी के कपड़ा होलसेल मंडी में सुबह से रौनक रही. यहां से बाहर के व्यापारियों ने जमकर कपड़ों की खरीदारी की. धनतेरस के दिन तक ही छठ के लिए होलसेल कपड़ों की खरीदारी होती है. इस कारण अन्य जिलों के कारोबारियों ने छठ के लिहाज से कपड़ों की खरीदारी की.

200 करोड़ से अधिक के कपड़ों की बिक्री हुई

सूतापट्टी के व्यवसायियों की मानें तो 200 करोड़ से अधिक के कपड़ों की बिक्री हुई है. कपड़ा बाजार में पिछले साल से करीब 20 फीसदी ग्रोथ रहा. छठ के लिए मंडी से सबसे अधिक साड़ियां बिक्री. इसके अलावा सलवार सूट, पॉपलीन और थान के कपड़े की बिक्री हुई. कपड़ा व्यवसायी उमेश कमार ने कहा कि छठ के लिए पिछले एक सप्ताह से कपड़ों की अच्छी बिक्री हो रही थी.

ये भी पढ़े: बेला औद्योगिक क्षेत्र में गारमेंट माइक्रो इंडस्ट्री का आगाज़, सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया भी शुरू

धनतेरस के दिन कपड़ों की सबसे अधिक बिक्री

धनतेरस के दिन कपड़ों की सबसे अधिक बिक्री हुयी है, इतनी अपेक्षा हमलोग नहीं कर रहे थे. कपड़ा व्यवसाय इस बार काफी ग्रोथ पर रहा है. नेपाल के अलावा उत्तर बिहार के अन्य जिलों में काफी मात्रा में कपड़े मंगाए गए हैं. इस बार के व्यवसाय से हम सभी उत्साहित हैं. कई वर्षों बाद कपड़ा बाजार में इस तरह की रौनक देखने को मिली है.धनतेरस पर सूतापट्टी कपड़ा मंडी से अप्रत्याशित बिक्री हुयी है. व्यापारियों ने जितनी उम्मीद की थी, उससे भी काफी अच्छा बाजार रहा. कपड़ा बाजार में काफी रौनक रही. यह आने वाले समय के लिए शुभ है. इससे कपड़ा कारोबारियों में उत्साह है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version