Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में पत्नी की नाराजगी से आहत युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना कुढ़नी थाना इलाके के पदमौल गांव की है. पत्नी के छोड़ देने की वजह से युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है. मृतक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है.
पति को छोड़ मायके चली गई थी पत्नी
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है. मृतक की पहचान पप्पू कुमार के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि मरने से पहले उसने पत्नी से मोबाइल पर बात की थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पप्पू की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. उसके बाद उसने दूसरी शादी की लेकिन कुछ दिनों पहले दूसरी पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया.
डिप्रेशन में था युवक
वह पति को छोड़कर अपने मायके में ही रह रही थी. पत्नी के जाने के बाद पप्पू डिप्रेशन में रहता था. जानकारी मिली है कि रविवार रात वह खाना खोकर सोया था. सुबह काफी देर तक नहीं उठने के बाद जब घर वालों ने दरवाजा खोला तो उसका शव फंदे से लटका मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों के अनुसार पप्पू पहले मजदूरी करता था. मानसिक रूप से बीमार होने के बाद वह काम धंधा छोड़ दिया था. काम छोड़ने के बाद पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. काफी बुलाने पर भी वह नहीं लौट रही थी जिससे वह काफी दुखी रहता था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पत्नी से होगी पूछताछ
कुढ़नी थानेदार पुनीत कुमार के अनुसार पत्नी के छोड़ देने की वजह से वह तनाव में रहता था. जसके बाद उसने आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच के सिलसिले में पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में इस जिले के लोगों को अभी और करना होगा इंतजार, फ्लाईओवर निर्माण में डेढ़ साल की देरी