Bihar News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- पुलिस ने…

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में उत्पाद कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है.

By Rani | June 20, 2025 2:52 PM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में शराब मामले में पकड़े गए एक युवक की उप्ताद पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर युवक को मार डाला है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

उत्पाद विभाग की कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से आठ को शराब तस्करी और चार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद गुरुवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद सभी को फिट घोषित किया गया.

कस्टडी में कैसे हुई मौत?

जानकारी मिली है कि उत्पाद कस्टडी में मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवानी डी गांव निवासी बालेंद्र कुमार राय (38) की तबीयत अचानक खराब हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया है.

पुलिस पर लगा हत्या का आरोप

मृतक के भाई नागेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस के द्वारा सूचना दी गई कि उनके भाई की तबीयत काफी खराब है और वो सदर अपस्ताल आकर उससे मिल लें, लेकिन उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाजत में पुलिस द्वारा बालेंद्र की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ी और बाद में मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहती है पुलिस

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अनुसार बीते दिन बालेंद्र कुमार को देशी शराब के साथ पकड़ा गया था. सदर अस्पताल में आरोपी का मेडिकल जांच करवाया गया. कोर्ट परिसर में ले जाने के बाद अचानक उसे मिर्गी का दौरा आया और खून की उल्टी होने लगी. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: 29 जून को राजगीर में लोजपा का बहुजन भीम संकल्प समागम, विदेशी मेहमानों के भी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version