बिहार के इस जिले के 12 पैक्स का समाप्त होगा अस्तित्व, सहकारिता विभाग ने किया सर्वे

Bihar PACS News: मुजफ्फरपुर जिले में सहकारिता विभाग की तरफ से पैक्स का सर्वेक्षण किया गया है. जिसके बाद 12 पैक्स का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. यहां पैक्स के लिए पहले हुए चुनाव के अनुसार कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही वजूद समाप्त हो जाएगा. इसकी जानकारी वहां के अध्यक्ष को दे दी गई है.

By Rani | July 7, 2025 5:41 PM
an image

Bihar PACS News: मुजफ्फरपुर जिले में सहकारिता विभाग की तरफ से पैक्स का सर्वेक्षण किया गया है. जिसके बाद 12 पैक्स का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. यहां पैक्स के लिए पहले हुए चुनाव के अनुसार कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही वजूद समाप्त हो जाएगा. इसकी जानकारी वहां के अध्यक्ष को दे दी गई है.

373 रह जाएगी पैक्स की संख्या

विभाग के अनुसार जिले की 12 ग्राम पंचायतों को नवगठित नगर पंचायतों में शामिल किया गया है. जिस कारण इन क्षेत्रों की सहकारी संरचना प्रभावित हुई है. अब शहरी क्षेत्र में विलय के बाद जिले में पैक्स की संख्या घटकर 373 रह जाएगी. पहले इसकी संख्या 385 थी.

मुख्यालय को दी गई जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिले में यह बड़ा बदलाव है और इसकी जानकारी राज्य मुख्यालय को भी दे दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि समय रहते आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रिया और पैक्स पुनर्गठन किया जा सके. जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में अगर नगर पंचायत स्तर पर पैक्स संचालन की नीति बनती है तो वहां फिर सर्वे कराया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रभावित होंगे 7 प्रखंडों के 12 पैक्स

बता दें कि जिले के सात प्रखंड के 12 पैक्स नए सर्वे से प्रभावित होंगे. इसके तहत मोतीपुर प्रखंड का बरियारपुर पश्चिमी व पूर्वी, कल्याणपुर हरौना, कुढ़नी का तुर्की, माधोपुर सुस्ता, कांटी का माधोपुर ढुल्लम उर्फ ढेबहां, सरैया का मनिकपुर, साहेबगंज का बैद्यनाथपुर, रामपुर असली, सकरा का फरीदपुर सकरा, मीनापुर का मनिकपुर व मीनापुर पैक्स आते हैं.

इसे भी पढ़ें: आधुनिक धर्मशाला में तीर्थयात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, 89 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version