Bihar Politics: मुजफ्फरपुर पहुंची कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा, युवाओं से करेंगे संवाद
Bihar Politics: कांग्रेस नेता इनदिनों बिहार के अलग-अलग जिलों में पदयात्रा कर रहे हैं. उनकी पलायन रोको नौकरी दो यात्रा आज मुजफ्फरपुर पहुंची है. इस दौरान वे शहर के अलग-अलग जगहों पर युवाओं से संवाद भी करेंगे. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 22, 2025 12:27 PM
Bihar Politics: बिहार में इनदिनों राजनीतिक हलचल तेज है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. आज उनकी ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंची है. जहां वे आज शहर के अलग-अलग जगहों पर पैदल यात्रा करेंगे और शहर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर युवाओं को संबोधित करेंगे. मुजफ्फरपुर में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष समेत कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी ने कन्हैया कुमार की इस पदयात्रा के लिए जमकर तैयारी की है. इसको लेकर शुक्रवार को शहर के तिलक मैदान रोड स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में बैठक हुई.
शहर के अलग-अलग जगहों पर पहुंचेगी यात्रा
इसको लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सहयोग से कन्हैया कुमार बिहार के अलग-अलग जिलों में पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. आज उनकी शहर में पदयात्रा है. सुबह 8 बजे दादर कोल्हुआ से इस यात्रा की शुरुआत होगी, जो जीरोमाइल पहुंचेगी. यहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. फिर इसके बाद यहां से टावर होते हुए यात्रा शहीद खुदीराम बोस के स्मारक स्थल पर पहुंचेगी. यहां भी माल्यार्पण कर कन्हैया कुमार युवाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक होगी.
16 मार्च से हुई है यात्रा की शुरुआत
दरअसल, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. सभी सियासी दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. महागठबंधन में कांग्रेस भी अपने हिस्से की तैयारी जुट गया है. 16 मार्च से कांग्रेस की यह ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ शुरू हुई है. यूथ कांग्रेस और एनएसयूआइ की तरफ से यह यात्रा शुरू की गई है. कन्हैया कुमार ने पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से पलायन रोको नौकरी दो यात्रा की शुरुआत की है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.