मुजफ्फरपुर. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा ने सोमवार को एचएस मॉल और इमली चट्टी के निकट सत्तू वितरण किया. शाखाध्यक्ष श्याम सुंदर भरतिया, उपमहापौर डॉ मोनालिसा, डॉ रामगोपाल जैन, गरीबनाथ बंका और एडवोकेट मुन्नी देवी ने सत्तू पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतिया ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए संस्था दो दिनों से सत्तू वितरण अभियान चला रहा है. इस मौके पर उपाध्यक्ष अशोक नेमानी, श्याम सुंदर टिबड़ेवाल, संदीप अग्रवाल, प्रकाश केजरीवाल, मोहित पोद्दार, आयुष बंका, राकेश अग्रवाल, सुभाष बींजराजका, प्रदीप सलामपुरिया, गणेश पोद्दार, संजय शर्मा, दीपक भरतिया, विवेक तुलस्यान, वेणु तुलस्यान, अनिल ढंढारिया, असित सुल्तानिया, परमानन्द शर्मा, दीनू कहनानी, तुलसी सिंघानिया, मनीष गोयनका, वेदिका भरतिया, मुकेश चौधरी, कृष्ण कुमार मिश्र, निदेश सिंह, रविरद्र सिंह, विपिन कुमार सिंह, सज्जन शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें