Bihar Road Accident: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक पर सरकारी बस ने चार साल के मासूम अबूबकर को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना समय वह अपने पिता कुरबान अली और मां कनिज फातिमा के साथ बाइक पर बैठकर ब्रह्मपुरा के तरफ जा रहा था. वे लोग ईद की खरीदारी करने के लिए मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा साह स्थित अपने गांव से शहर आये थे. वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए. बस में घुसकर तोड़फोड़ कर दिया. यात्रियों के साथ बदसलूकी व मारपीट की गयी . बस चालक सरैया थाना के शिवरी गोपी वार्ड नंबर चार निवासी जय किशोर सिंह को बंधक बनाकर पिटाई कर दिया. जब पुलिस चालक को बचाकर ले जा रही थी तो भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस के हाथ से चालक को खींचकर उसको पीट – पीटकर अधमरा कर दिया . इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी भी किया. उनकी वर्दी को भी फाड़ने की कोशिश की. हंगामा बढ़ने की सूचना पर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा और भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वे डीएम व एसएसपी को मौके पर बुलाने व ऑन स्पॉट मुआवजा दिलाने व बस के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, चालक को भीड़ ने निकाल कर थाने ले जा गया. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें