Bihar Road Accident: मेहंदी हसन चौक पर सरकारी बस ने चार साल के मासूम को कुचला, मौत पर तीन घंटे तक बवाल 

मुजफ्फरपुर में एक बेलगाम सरकारी बस ने एक बच्चे को रौंद डाला, जिससे मौके पर हीं उसकी मौत हो गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बस के ड्राइवर को बंधक बनाकर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी और बस मे जम कर तोड़ फोड़ की.

By Ravi Ranjan | April 6, 2024 9:23 PM
an image

Bihar Road Accident: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक पर सरकारी बस ने चार साल के मासूम अबूबकर को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना समय वह अपने पिता कुरबान अली और मां कनिज फातिमा के साथ बाइक पर बैठकर ब्रह्मपुरा के तरफ जा रहा था. वे लोग ईद की खरीदारी करने के लिए मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा साह स्थित अपने गांव से शहर आये थे. वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए. बस में घुसकर तोड़फोड़ कर दिया. यात्रियों के साथ बदसलूकी व मारपीट की गयी . बस चालक सरैया थाना के शिवरी गोपी वार्ड नंबर चार निवासी जय किशोर सिंह को बंधक बनाकर पिटाई कर दिया. जब पुलिस चालक को बचाकर ले जा रही थी तो भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस के हाथ से चालक को खींचकर उसको पीट – पीटकर अधमरा कर दिया . इस दौरान कई पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी भी किया. उनकी वर्दी को भी फाड़ने की कोशिश की. हंगामा बढ़ने की सूचना पर एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा और भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वे डीएम व एसएसपी को मौके पर बुलाने व ऑन स्पॉट मुआवजा दिलाने व बस के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, चालक को भीड़ ने निकाल कर थाने ले जा गया. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज कराया जा रहा है.

सड़क पर बने गड्ढे में बिगड़ा बैलेंस, बाइक से गिरते ही बस के पिछला चक्का में घुस गया मासूम 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मेहंदी हसन चौक पर स्मार्ट सिटी के काम के दौरान सड़क खोदकर बनाया गया. इसमें अभी ईंट- पत्थर से जैसे – तैसे रखा गया है. बाइक सवार दंपत्ति अपने दो मासूम बच्चों लेकर ब्रह्मपुरा की ओर जा रहा था. अचानक उनके बाइक के सामने में ऑटो आ गया. इसके बाद कुरबान अली हल्का बाइक साइड करके निकालना चाहा तो सड़क खोदकर बनाए जाने कारण बने गड्ढे में फंस कर बाइक का बैलेंस बिगड़ गया. दोनों पति पत्नी व एक बच्चा बाएं साइड में गिरा वहीं, उनका चार साल का मासूम अबूबकर दायें साइड में गिर गया. इससे वह बस के पिछला चक्का के नीचे चला गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

दरभंगा से इमलीचट्टी जा रही थी बस, आक्रोशित लोगों ने यात्रियों के साथ की मारपीट

जिस बस से कुचलकर चार साल के अबुबकर की मौत हुई वह दरभंगा से चलकर आयी थी. ब्रह्मपुरा होकर इमलीचट्टी बस स्टैंड जा रही थी. मेहंदी हसन चौक पर हादसा होने के बाद चालक करीब 20 मीटर दूर आगे तक गाड़ी ले भागा. लेकिन, स्थानीय लोगों ने महेश बाबू चौक से कुछ दूर पहले बस को पकड़ लिया. कंडक्टर व खलासी कूदकर फरार हो गया. वहीं, चालक बस में ही पकड़ा गया. आक्रोशित भीड़ ने बस के यात्रियों के साथ भी मारपीट की. वे किसी तरह से बस से उतरकर अपनी जा बचाए

Also Read: मासूम के साथ दुष्कर्म, फिर हत्या

बयान:

नगर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विनिता सिन्हा ने बताया कि बाइक सवार दंपत्ति के साथ एक छोटा बच्चा था उसकी सड़क हादसे में मौत हो गयी. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बस में तोड़फोड़ किया गया .जिस बस से हादसा हुआ है उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया . मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version