होली के दिन मुजफ्फरपुर में सड़क पर काल का तांडव, बाइक सवार ससुर-दामाद समेत तीन लोगों की मौत

Bihar Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में होली के दिन एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. तीनों की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 14, 2025 1:50 PM
an image

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. अहियारपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौक के पास यह दुर्घटना हुई है. जहां एक अज्ञात वाहने ने दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. बाइक पर सवार लोग दूर जाकर गिरे. तीन लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे की यह घटना है.

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने अनियंत्रित होकर दोनों बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक हवा में उछल गए और दोनों बाइक पर सवार लोग दूर जाकर गिरे.

ALSO READ: बिहार में 6 महीने की गर्भवती थी दुल्हन, शादी के बाद हुआ खुलासा तो तलाक लेने कोर्ट पहुंचा दूल्हा

तीनों शव को पुलिस ने कब्जे में लिया

सड़क पर काल का तांडव दिखा तो स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में युवकों को अस्पताल ले जाने की तैयारी होने लगी. बीच सड़क पर अफरातफरी मच गयी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो चुकी थी. तीनों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.

ससुर-दामाद समेत तीन की मौत

तीनों मृतक की पहचान हो गयी है. मृतकों में रामपुर हरि थाना क्षेत्र के सुधाकर सहनी और उनके दामाद शामिल हैं. जबकि दूसरी बाइक पर रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सुबोध कुमार बैठे थे जिनकी मौत हो गई है. परिजनों में कोहराम मचा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version