Bihar: मुजफ्फरपुर में बालू माफिया बेखौफ हो चुके हैं. यहाँ दिनदहाड़े सफेद बालू की चोरी की जा रही है. बालू माफियाओं ने बागमती नदी के बीच से रास्ता बना डाला है और दिन के उजाले में भी बालू के अवैध खनन और चोरी को वे अंजाम दे रहे हैं. गर्मी मे सूख रही बागमती नदी के बीच मे रास्ता बनकार ये बालू माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं.चिंता का विषय तो यह है कि कई मामलों मे ऐसा देखने को मिल रहा है कि खनन विभाग की टीम या पुलिस टीम जब दबिश देने पहुँचती है तो बालू माफियाओं द्वारा उलटे उनके ऊपर हीं हमला कर दिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें