बिहार में शराब बेचकर धनकुबेर बने तस्कर के घर पर रेड, होली के लिए तहखाने में छिपाया था लाखों का खेप
Bihar News: मुजफ्फरपुर के मोथहहां फकीराना गांव में पुलिस ने अवैध शराब ठिकाने पर छापेमारी कर 30 लाख की विदेशी शराब, तीन लग्जरी कार और तस्करी में इस्तेमाल होने वाला फ्रिज जब्त किया. मुख्य आरोपी फरार हो गए, जबकि एक महिला और युवक को हिरासत में लिया गया है.
By Anshuman Parashar | March 13, 2025 1:35 PM
Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मोथहहां फकीराना गांव में पुलिस ने गुरुवार सुबह अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी की. यह कार्रवाई ग्रामीण SP विद्यासागर के नेतृत्व में की गई. पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब, तीन लग्जरी कार और शराब तस्करी में इस्तेमाल होने वाला एक विशेष फ्रिज बरामद किया है.
शराब तस्करी का बड़ा ठिकाना
पुलिस को सूचना मिली थी कि यह ठिकाना लंबे समय से अवैध शराब तस्करी का केंद्र बना हुआ है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर के अंदर बने तहखाने से लाखों रुपये की शराब जब्त की. बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है.
फरार हुए मुख्य आरोपी
छापेमारी के समय मुख्य आरोपी मनोज राय और इंद्रजीत राय शराब की खेप लोड कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देखते ही वे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घर की तलाशी लेकर कई अहम सुराग जुटाए हैं।
इस छापेमारी में पुलिस ने एक महिला और एक युवक को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस तरह के तस्करी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.