Bihar Transport Department: बिहार में 80 नयी CNG पिंक बसें लाने की तैयारी, फिलहाल इन 5 जिलों में चल रही हैं 20 पिंक बसें
Bihar Transport Department: बिहार सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण को लेकर लगातार नए कदम उठा रही है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने राज्य की सड़कों पर विशेष ‘पिंक बस सेवा’ शुरू की है, जो केवल महिलाओं के लिए आरक्षित है.
By Paritosh Shahi | June 6, 2025 8:13 PM
Bihar Transport Department: बिहार परिवहन विभाग आने वाले दिनों में 80 नयी सीएनजी पिंक बसें शुरू करने जा रहा है. अभी पांच जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया एवं दरभंगा में सिर्फ महिलाओं के लिए गुलाबी रंग की 20 बसें मई महीने से चल रही हैं. जानकारी के अनुसार अभी भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा में दो-दो बसें और मुजफ्फरपुर में चार बसें चल रही हैं. पिंक बस का मासिक पास बनवाने के लिए महिला को अपना आधार कार्ड, कॉलेज या स्कूल की आइडी और अपना मोबाइल नंबर बांकीपुर या फुलवारी स्थित बीएसआरटीसी के कार्यालय को उपलब्ध कराना होता है.
लड़कियां बिना परेशानी के पहुंच रही कॉलेज
पटना में चल रही पिंक बस से रोजाना सुबह खुशी अपने घर भूतनाथ रोड से पटना वीमेंस कॉलेज तक आती हैं. जब उनसे इसकी यात्रा के बारे में पूछा गया, तो खुशी ने पूरी सुकून के साथ कहा कि यह बस मेरी जैसी छात्राओं के लिए बेहद सुरक्षित और आरामदायक है.
ऑटो और ई-रिक्शा में बैठने में कई तरह की असुविधाएं होती थी. इस बस में कैमरा और जीपीएस होने से सभी चिंताओं से मुक्त होकर यात्रा कर सकते हैं. खुशी की तरह इस बस में सफर करने वाली ज्योत्सना, सौम्या, अनिशा मेहरीन समेत अन्य कई महिलाएं इसका रोजाना लुफ्त उठाती हैं.
पिंक बसों में सफर करने वाली महिलाओं की सुविधा और सहूलियत का ध्यान रखते हुए कंडक्टर की कमान भी महिलाओं को ही सौंपी गई है. इन महिला कंडक्टरों की तैनाती समाज को यह संदेश भी दे रही है कि अब बिहार की महिलाएं खुद को सशक्त करते हुए अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत भी कर रही हैं. पटना में 16 महिलाओं को बस कंडक्टर के तौर पर जोड़ा गया है. इसी तरह गया और भागलपुर में चार-चार महिला कंडक्टरों को पिंक बस की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.