विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने अर्द्धसैनिक बलों की मांग की है. एसएसपी की ओर से मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कुल 4694 मतदान केंद्रों 677 बुथों पर वोटिंग है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे में इन बूथों पर बड़ी साजिश रची जा सकती है.
सवा तीन सौ बूथ अति संवेदनशील- एसएसपी ने अपनी रिपोर्ट मेंं कहा है कि मुजफ्फरपुर जिले में सवा तीन सौ बूथ अति संवेदनशील है, जिसके लिए सीआरपीएफ और एसटीटी की मांग की गई है. एसटीटी सर्विलांस को रडार पर रखेगी.
लोकसभा चुनाव के दौरान रची गई थी साजिश– बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान नक्सलियों और दहशतगर्दों ने साजिश रची थी, जिसमें बूथ लूटने का प्लान था लेकिन यह साजिश फ्लॉप हो गई. वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में भी इसी तरह की एक साजिश रची गई थी. हालांकि नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया गया था, जिसके बाद से इन बूथों पर सीआरपीएफ की ही तैनाती रहती है.
Also Read: Bihar Election 2020 : बूथ तक जाने के लिए रोड नहीं, कैसे करेंगे वोट? ग्रामीणों की नाराजगी के बाद हरकत में प्रशासन
Posted by : Avinish Kumar Mishra