बिहार में शादी का मंडप तैयार था, दरवाजे पर बारात खड़ी थी, लेकिन एक कॉल की वजह से दुल्हन नहीं बन पाई युवती

अनुसार मुजफ्फरपुर के अहियापुर में शनिवार को बालिका ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी शादी की जानकारी दी. उसने हेल्पलाइन पर फोन कर बताया कि उसकी उम्र सिर्फ 12 वर्ष की है और उसकी मां जबरदस्ती उसकी शादी कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2022 4:31 PM
an image

देश में बाल विवाह एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके खिलाफ बहुत सारे कानून बनाए गए है. परंतु फिर भी बहुत से अभिभावक नाबालिग लड़के लड़कियों की शादी कराने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से. जहां शादी का मंडप तैयार था, दरवाजे पर बारात खड़ी थी. सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी फिर लड़की दुल्हन ना बन सकी. क्योंकि जिला प्रशासन ने सही वक्त पर शादी रुकवा दी.

बालिका ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन किया 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के अहियापुर में शनिवार को बालिका ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी शादी की जानकारी दी. उसने हेल्पलाइन पर फोन कर बताया कि उसकी उम्र सिर्फ 12 वर्ष की है और उसकी मां जबरदस्ती उसकी शादी कर रही हैं. वैशाली जिले से बरात भी घर पर आ चुकी है.

फोन कर शादी रुकवाने का निर्देश

इस पर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश व बीडीओ महेश चंद्र ने मुशहरी थाने को फोन कर शादी रुकवाने का निर्देश दिया उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर लड़की के घर में अफरा तफरी मच गई. उसके बाद पुलिस वर और वधू दोनों के पिता को हिरासत में लेकर थाने लेकर चली गई.

Also Read: Bihar News: अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस कसेगी नकेल, AI तकनीक का किया जाएगा इस्तेमाल
थाने पर एसडीओ व बीडीओ भी पहुंचे

थाने पर एसडीओ व बीडीओ भी पहुंचे. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, अवर निरीक्षक चांदनी कुमारी सांवरिया, रंजीत कुमार भी मौजूद थे. सभी ने दोनों पक्षों को समझाया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. 18 वर्ष से कम आयु में मां बनना भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. लड़की वाले शादी की तैयारी में पंडाल और खानपान संबंधी तैयारियों के खर्च के नुकसान की बात कहने लगे. इस पर जिला प्रशासन और बाल संरक्षण इकाई की टीम ने उन्हें बाल विवाह कानून के बारे में पूरी जानकारी दी तो वह विवाह नहीं करने पर राजी हो गए. पुलिस ने दोनों को बांड पर छोड़ दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version