वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारतीय वुडबॉल संघ के तत्वावधान में नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली 19वीं सीनियर और 13वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम रवाना हो गयी. पटना में दो दिनों तक चले गहन प्रशिक्षण शिविर के बाद बिहार टीम की घोषणा की गई. बिहार वुडबॉल संघ के सचिव संजीव कुमार शर्मा ””””””””पंकज”””””””” ने बताया कि टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. टीम में पुरुष वर्ग में नागेश्वर कुमार (कप्तान), रौनक कुमार, राजवीर कुमार, प्रीतम कुमार, सोनू सिंह, और रवि रंजन शामिल हैं. वहीं, महिला वर्ग में विशाखा कुमारी (कप्तान), पिंकी कुमारी, गायत्री कुमारी, प्रीति कुमारी, कुमारी प्रिया और कुमारी सुकृति. टीम मैनेजर कुमारी वर्षा को बनाया गया है. राज्य संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक शर्मा और अन्य खेल प्रेमियों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें