मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुर बक्श चौक के समीप स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली निवासी अभिनंदन कुमार (32) के रूप में हुई है. वह मधुबन से शहर की ओर घर जा रहा था. इसी बीच वह स्कार्पियो की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के भाई अमित कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध सिवाइपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें