Muzaffarpur : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल

Muzaffarpur : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल

By ABHAY KUMAR | April 26, 2025 10:39 PM
feature

युवक बाइक से अपने एक साथी के साथ मजदूरी करने जा रहा था शहर मुआवजे की मांग को लेकर शव को घटनास्थल के समीप रखने से लगा जाम प्रतिनिधि, बंदराहत्था थाना क्षेत्र के बंदरा केवटसा के बीच शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य युवक जख्मी हो गये. मृत युवक की पहचान पटसारा पंचायत के वार्ड संख्या-11 निवासी देवनारायण राय के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी. परिजनों के अनुसार, नीतीश बाइक से अपने एक साथी पवन कुमार के साथ मजदूरी करने शहर जा रहा था़ इसी दौरान बंदरा जाने वाली मुख्य सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो गया. परिजन इलाज के लिए दोनों को बंदरा पीएचसी ले गये, जहां से स्थिति नाजुक देख उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं पवन का बंदरा पीएचसी में इलाज किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि इसके अलावा हुई सड़क दुर्घटना में घायल सोनू और रिजवान को भी बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. करीब साढ़े पांच बजे शाम में पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी दो वर्ष पहले शादी हुई थी़ अभी उसे कोई संतान नहीं है. घटना के बाद पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. इसी बीच परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव को घटनास्थल के समीप मुख्य सड़क पर रख दिया, जिससे करीब आधा घंटा तक जाम की स्थिति हो गयी. सूचना पर हत्था थाने के दारोगा सोहित यादव, जितेंद्र कुमार और चित्तरंजन प्रसाद पहुंचे और लोगों को समझाकर आवागमन चालू करवाया. उसके बाद लोग शव के अंतिम संस्कार करने में जुट गये. हत्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत युवक का पोस्टमार्टम कराया गया़ बयान या लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. —————– मुशहरी :: पीएचसी से गायब दो कर्मियों का सीएस ने काटा वेतन एइएस को लेकर कोई भी कोताही नहीं करें. शिकायत पर होगी कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version