अपने गीतों से सोशल मीडिया पर छाये मुजफ्फरपुर के दृष्टिहीन पप्पू, रेडियो सुनकर सीखी हिंदी और भोजपुरी

मुजफ्फरपुर के 31 वर्षीय पप्पू कुमार जन्म से दृष्टिहीन हैं. गांव में ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था न होने के कारण वे शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन रेडियो सुनकर उन्होंने गीत लिखना शुरू कर दिया

By Anand Shekhar | February 29, 2024 7:22 AM
an image

मुजफ्फरपुर. प्रतिभा न उम्र देखती है और न ही अपंगता. मन में हौसला और कुछ करने का जज्बा हो तो व्यक्ति अपनी अक्षमताओं के बावजूद अपनी प्रतिभा से लोगों का मन मोह लेता है. ऐसे ही व्यक्ति बंदरा के सुंदरपुर रतवारा गांव निवासी 31 वर्षीय पप्पू कुमार हैं. ये जन्मजात दृष्टिहीन हैं. गांव में ब्रेल लिपि से पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण इनकी शिक्षा-दीक्षा भी नहीं हो सकी, लेकिन रेडियो सुनकर और लोगों से बातचीत कर इन्होंने न केवल अपनी हिंदी और भोजपुरी को ठीक किया, बल्कि इस भाषा में गीत भी लिखने लगे.

जब ये गीत को खुद गाने लगे तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया. हाल ही में पप्पू सोशल मीडिया में काफी चर्चित हुये हैं. लोग इन्हें सुन कर मुग्ध हो रहे हैं. पप्पू को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि इनकी शिक्षा नहीं हो सकी, ये गीत लिखने और गाने में शिद्दत से जुटे हुये हैं. चाहे प्रेम गीत हो या आध्यात्मिक, पप्पू इसमें गहरे उतर जाते हैं. हैरानी की बात यह भी है कि पप्पू ने संगीत की शिक्षा नहीं ली है, लेकिन ये बडृे लय में गाते हैं. इससे इन्हें काफी सराहना मिलती है.

2015 से किया था गीत लेखन की शुरुआत

पप्पू ने वर्ष 2015 से गीत लेखन की शुरुआत की थी. इन्होंने पहला गीत प्रेम पर लिखा था, जिसके बोल थे मिलने को हैं लोग तरसते, वाणी से हैं फूल बरसते. इसके बाद से ये निरतंर गीत लिखते रहे और गाते रहे. अभी हाल में ही संग जिये के वादा कइलू गीत इनका काफी चर्चित हुआ है. पप्पू बताते हैं कि वे दो भाई हैं. पिता नवल किशोर सिंह का निधन हो चुका है. बड़े भाई काम करते हैं, उसी से घर चलता है.

पप्पू को किसी तरह की सरकारी सुविधा नहीं मिली है. सरकारी स्तर पर दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधा इन्हें मिल जाये तो इनका काम आसान हो जायेगा. पप्पू ने कहा कि उनके पास स्मार्ट फोन हो तो ये अपना गाना रिकॉर्ड कर कहीं भेज भी सकते हैं. शायद किसी फिल्म निर्माता को इनका गाना पसंद आ जाये. तो इन्हें गीत लेखन में एक बड़ा फलक मिल जायेगा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version