अस्पताल में ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच स्टॉल पर होगी

Blood pressure will be checked at the stall

By Kumar Dipu | July 21, 2025 8:35 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल में भी ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच आसानी से होगी, क्योंकि इसके लिए सदर अस्पताल के जनरल ओपीडी के सामने एक अलग केंद्र खोला गया है. इस केंद्र के खुल जाने से मरीजों को काफी राहत होगी. अब शुगर और ब्लड प्रेशर जांच कराने के लिए मरीजों को प्राइवेट जांच केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और न उसके पैसे बर्बाद होंगे. वह आसानी से सदर अस्पताल में पर्ची कटा कर शुगर और बीपी की जांच करा सकेंगे. अलग से जांच केंद्र खोले जाने के बाद से यहां पर जीएनएम की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा जांच भी शुरू कर दी गयी है. पहले जांच करने के लिए मरीजों को एनसीडी विभाग में जाना पड़ता था. इसलिए जांच करने में समय लगता था. लेकिन अब मरीजों की सुविधा के लिए अलग केंद्र खुल जाने से काफी राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, अब नया केंद्र खुल जाने की वजह से डॉक्टर जब मरीज की लंबाई, वजन, टेंपरेचर, बीपी, ब्लड शुगर और पल्स की जांच लिखेंगे तो यह जांच नए केंद्र में ही हो जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version