दिल्ली के भारत मंडपम में बीएलओ को दी जायेगी चुनाव की ट्रेनिंग

दिल्ली के भारत मंडपम में बीएलओ को दी जायेगी चुनाव की ट्रेनिंग

By Prabhat Kumar | June 16, 2025 8:21 PM
an image

:: देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 2500 बीएलओ को मिलेगी ट्रेनिंग मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य निर्वाचन आयोग आगामी चुनावी प्रक्रियाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से अपने सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रशिक्षित करने की तैयारी में जुटा है. प्रशिक्षण सत्रों का प्रथम चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है और अब दूसरे चरण के लिए दो जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है. इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 2500 बीएलओ को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में प्रशिक्षित किया जाएगा. यह सत्र विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि बीएलओ को चुनावी प्रक्रिया के नवीनतम प्रोटोकॉल और तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया जा सके. इस दौरान सभी निर्वाचन पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से इस प्रशिक्षण से जुड़ेंगे, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर एकरूपता सुनिश्चित की जा सके. इसके अतिरिक्त, राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण दिलाने की बात कही है. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी संबंधित बीएलओ और मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे समय पर उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकें. यह पहल आगामी चुनावों में दक्षता और पारदर्शिता लाने में सहायक होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version