-बीएमएसआइसीएल की तीन अहम योजना के काम अधूरे
Muzaffarpur News बीएमएसआइसीएल की अहम परियोजनाएं सुस्ती का शिकार हो गयी हैं. सीओ स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं होने से तीन अहम परियोजनाओं के काम ही शुरू नहीं हो पा रहे हैं. भूमि का चयन पूरा होने के बावजूद, एनओसी के अभाव में सीमांकन व मापी का कार्य अटका है. परियोजना स्थलों पर निर्माण कार्य शुरू करने से पहले बाउंड्री बनवानी है. सीमांकन पूरा नहीं होने से इसका निर्माण भी बाधित है. इस गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक ने डीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए संबंधित पदाधिकारी को एनओसी जारी करने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया है.
लागत बढ़ने की है संभावना
प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्तमान में तीन अहम परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाना है, लेकिन एनओसी में हो रही देरी से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. एनओसी में हो रही इस बेवजह देरी से न केवल परियोजनाओं की लागत बढ़ने की संभावना है, बल्कि आम जनता को मिलने वाले विकास कार्यों में भी देर हो रही है. बीएमएसआइसीएल प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगा और एनओसी जारी कर परियोजनाओं को गति देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है