Muzaffarpur Newsएनओसी अटका रही परियोजनाओं के काम

सीओ स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं होने से तीन अहम परियोजनाओं के काम ही शुरू नहीं हो पा रहे हैं.

By Prabhat Kumar | April 19, 2025 9:05 PM
an image

-बीएमएसआइसीएल की तीन अहम योजना के काम अधूरे

Muzaffarpur News बीएमएसआइसीएल की अहम परियोजनाएं सुस्ती का शिकार हो गयी हैं. सीओ स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं होने से तीन अहम परियोजनाओं के काम ही शुरू नहीं हो पा रहे हैं. भूमि का चयन पूरा होने के बावजूद, एनओसी के अभाव में सीमांकन व मापी का कार्य अटका है. परियोजना स्थलों पर निर्माण कार्य शुरू करने से पहले बाउंड्री बनवानी है. सीमांकन पूरा नहीं होने से इसका निर्माण भी बाधित है. इस गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक ने डीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए संबंधित पदाधिकारी को एनओसी जारी करने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया है.

लागत बढ़ने की है संभावना

प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्तमान में तीन अहम परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाना है, लेकिन एनओसी में हो रही देरी से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. एनओसी में हो रही इस बेवजह देरी से न केवल परियोजनाओं की लागत बढ़ने की संभावना है, बल्कि आम जनता को मिलने वाले विकास कार्यों में भी देर हो रही है. बीएमएसआइसीएल प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगा और एनओसी जारी कर परियोजनाओं को गति देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version