फकुली थाना के भगवानपुर गांव में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम दो बाइक से आये थे बदमाश, बम फेंकने के बाद फोन कर दी धमकी एफएसएल की टीम ने की घटनास्थल की जांच, साक्ष्य बरामद पटाखा जैसा कम क्षमता वाला बम फेंके गये : ग्रामीण एसपी प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर-कुढ़नी फकुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एलआइसी एजेंट अरुण कुमार सिंह के घर बदमाशों ने बम फेंक दहशत फैलाने की कोशिश की. घटना रविवार की रात हुई. हालांकि घर के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये़ बम विस्फोट के बाद घर वालों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हमारे घर के सामने सड़क पर रात करीब 10 बजे एक बाइक पर दो बदमाश पहुंचे और एक बदमाश सड़क पर से ही दो बम मेरे घर के बरामदे पर फेंक दिया. बम फटने के बाद बदमाश भाग निकले. कुछ देर बाद मुझे कॉल भी किया और बोला कि अभी यह ट्रेलर है. पूरी पिक्चर बाकी है. घटना के समय सभी लोग जगे थे़ इस कारण सभी घर से निकल गये़ इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गयी़ वहीं घटना की सूचना पर फकुली पुलिस देर रात पहुंची और घरवालों से पूछताछ की. किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होने की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने विस्फोट वाले स्थल व बम से निकले पदार्थ को जांच के लिए घेर दिया. सोमवार को एफएसएल की टीम जांच कर विस्फोटक पदार्थ का नमूना साथ ले गयी. इधर, ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पटाखा जैसे कम क्षमता वाले बम फेंके गये हैं. बावजूद एफएसएल की टीम से जांच करायी गयी है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें