एलआइसी एजेंट के घर फेंका बम फटा, दहशत

एलआइसी एजेंट के घर फेंका बम फटा, दहशत

By ABHAY KUMAR | March 24, 2025 10:12 PM
an image

फकुली थाना के भगवानपुर गांव में बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम दो बाइक से आये थे बदमाश, बम फेंकने के बाद फोन कर दी धमकी एफएसएल की टीम ने की घटनास्थल की जांच, साक्ष्य बरामद पटाखा जैसा कम क्षमता वाला बम फेंके गये : ग्रामीण एसपी प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर-कुढ़नी फकुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एलआइसी एजेंट अरुण कुमार सिंह के घर बदमाशों ने बम फेंक दहशत फैलाने की कोशिश की. घटना रविवार की रात हुई. हालांकि घर के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये़ बम विस्फोट के बाद घर वालों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हमारे घर के सामने सड़क पर रात करीब 10 बजे एक बाइक पर दो बदमाश पहुंचे और एक बदमाश सड़क पर से ही दो बम मेरे घर के बरामदे पर फेंक दिया. बम फटने के बाद बदमाश भाग निकले. कुछ देर बाद मुझे कॉल भी किया और बोला कि अभी यह ट्रेलर है. पूरी पिक्चर बाकी है. घटना के समय सभी लोग जगे थे़ इस कारण सभी घर से निकल गये़ इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गयी़ वहीं घटना की सूचना पर फकुली पुलिस देर रात पहुंची और घरवालों से पूछताछ की. किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होने की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने विस्फोट वाले स्थल व बम से निकले पदार्थ को जांच के लिए घेर दिया. सोमवार को एफएसएल की टीम जांच कर विस्फोटक पदार्थ का नमूना साथ ले गयी. इधर, ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पटाखा जैसे कम क्षमता वाले बम फेंके गये हैं. बावजूद एफएसएल की टीम से जांच करायी गयी है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version