BRA बिहार विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए संडे से खुल रहा पोर्टल, जानें कॉलेजों में कब से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

BRA बिहार विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए संडे से पोर्टल खुल रहा है. कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स में नामंकन के लिए संडे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 30 जून तक कॉलेजों को आवंटित विद्यार्थियों को नामांकन लेकर विश्वविद्यालय को रिपोर्ट देनी होगी.

By Radheshyam Kushwaha | May 17, 2025 6:53 PM
feature

अंकित कुमार/ मुजफ्फरपुर BRA बिहार विश्वविद्यालय ने विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए कैलेंडर तैयार कर लिया है. 19 मई से केंद्रीकृत ऑनलाइन आवेदन होगा. 30 मई तक छात्र-छात्राएं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. पांच जून को प्रवेश परीक्षा होगी. परिणाम जारी होने के बाद 15 जून से कॉलेजों में नामांकन होगा. 30 जून तक कॉलेजों को आवंटित विद्यार्थियों को नामांकन लेकर विश्वविद्यालय को रिपोर्ट देनी होगी. एक जुलाई से नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

विश्वविद्यालय ने की तैयारी

सीसीडीसी प्रो.मधु सिंह ने बताया कि वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए पहली बार केंद्रीकृत आवेदन और प्रवेश परीक्षा ली जा रही है. 19 से 30 मई तक का समय दिया गया है. विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट (brabu.net) पर जाकर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए दो या तीन दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय परिसर होगा या विभिन्न जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे. इसपर एक-दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि बेतिया, बगहा, माेतिहारी, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर और मुजफ्फरपुर के विभिन्न कॉलेजों में दो दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्स संचालित हो रहे हैं.

दो घंटे की होगी परीक्षा

वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी. सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा ली जाएगी. दो घंटे में विद्यार्थियों को 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. सीसीडीसी ने बताया कि प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित हैं. निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. परीक्षा के बाद कार्बन कॉपी नहीं मिलेगी. परीक्षा में अंग्रेजी, लॉजिकल रिजनिंग, सामान्य ज्ञान और गणित से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नों का स्तर इंटर तक का होगा. ऑनलाइन आवेदन का शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है.

एक ही जिले के कॉलेजों का दे सकते हैं विकल्प

ऑनलाइन आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को कॉलेज का विकल्प देना होगा. इसमें किसी एक ही जिले के कॉलेजों का विकल्प दिया जा सकता है. सीसीडीसी ने बताया कि उदाहरण के लिए सीतामढ़ी का कोई छात्र मुजफ्फरपुर के कॉलेज में दाखिला लेना चाहता है तो उसे मुजफ्फरपुर के ही कॉलेजों का विकल्प देना होगा. जैसे ही पहला विकल्प चुनेगा. उसके बाद सिर्फ मुजफ्फरपुर से जुड़ी कॉलेजों का ही विकल्प उसे मिलेगा. प्राथमिकता के आधार पर एक जिले के सभी कॉलेजों का विकल्प दे सकते हैं.

इन कोर्स में दाखिले के लिए कर सकते आवेदन

विश्वविद्यालय की ओर से स्वीकृत वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन का विकल्प मिलेगा. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्युटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (पीजीएचजेएमसी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन यौगिक स्टडीज (पीजीडीवाईएस), पीजी डिप्लोमा इन बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, पीजी डिप्लोमा इन क्रिमिनोलॉजी, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्युटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रीशियन एंड डाइटेटिक्स (सीएनडी), बैचलर इन इंडस्ट्रियल माइक्रोबॉयोलॉजी, बैचलर इन बॉयोटेक्नोलॉजी, बैचलर इन इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, बैचलर इन इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज, बैचलर इन मास कम्युनिकेशन (बीएमसी), पीजी डिप्लोमा इन क्लिनिकल साइकोलॉजी, एमए इन वुमन स्टडीज, एमएससी फिश एंड फिसरीज, मास्टर ऑफ कंप्युटर एप्लीकेशन (एमसीए) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स में दाखिला लेना है. ये कोर्स विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और कॉलेजों में संचालित हो रहे हैं.

Also Read: कैमूर में साइकिल सवार महिला को हाइवा ने रौंदा, ऑन द स्पॉट हुई दर्दनाक मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version