बीआरए बिहार विश्वविद्यालय: एलएलबी में नामांकन के लिए खुलेगा पोर्टल, ऐसे होगा नामांकन…
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब प्री लॉ कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. इसको लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो.डीसी राय की अध्यक्षता में हुइ बैठक में इसकी स्वीकृति मिल गयी.
By RajeshKumar Ojha | July 11, 2024 9:31 PM
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न लॉ कॉलेजों में एलएलबी और प्री लॉ कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. गुरुवार को कुलपति प्रो.डीसी राय की अध्यक्षता में हुइ परीक्षा बोर्ड की बैठक में इसकी स्वीकृति मिल गयी. ऐसे में आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है. उम्मीद है कि 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया जाए. आवेदन प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी. साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा.
प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों की मेधा सूची बनेगी और उसी अनुसार कॉलेजों को नामांकन लेना होगा. लॉ कॉलेजों को लेकर एक और निर्णय परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. अब सभी कॉलेजों को एलएलबी और प्री लॉ कोर्स के फी का स्ट्रक्चर अपने वेबसाइट पर प्रदर्शित करना होगा. नामांकन के समय छात्र आसानी से उसे देख पाएं और निर्धारित फी से अधिक राशि छात्रों से नहीं ली जाए. इसको लेकर सभी कॉलेजों को दिशानिर्देश दिया जा रहा है. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
अब कॉपी जांच स्थल पर ही बनेगा शिक्षकों का बिल
शिक्षकों के हित में भी बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया. कॉपी जांच के लिए बनाए गए केंद्र पर ही शिक्षकों को बिल बनाकर देना होगा. परीक्षा विभाग के कर्मचारी वहां मौजूद रहेंगे. उनकी मौजूदगी में बिल का सत्यापन होगा. इसके बाद आरटीजीएस के माध्यम से सभी शिक्षकों के बिल का भुगतान एक साथ हो जाएगा. शिक्षकों को बिल लेकर परीक्षा विभाग का चक्कर लगाना पड़ता था. इस निर्णय के बाद शिक्षकों को अब बिल के लिए चक्कर नहीं लगाना होगा.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.