विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि कॉलेजों को एक और मौका दिया गया है कि वे पहली सूची में नामांकित विद्यार्थियों का डाटा रविवार तक हर हाल में विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें. इसके बाद 17-18 जून को दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. वहीं 19 से 21 के बीच नामांकन लिया जाएगा. इसके बाद कॉलेजों को एक दिन का समय डाटा पोर्टल पर अपडेट करने के लिए दिया जाएगा. तीसरी मेधा सूची 25 जून से पहले जारी हो जाएगी.
वहीं नामांकन की प्रक्रिया हर हाल में इसी महीने समाप्त हो जाएगी. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि काॅलेज स्तर से इस बार ऑन स्पॉट नामांकन का विकल्प नहीं मिलेगा. तीसरी सूची के बाद यदि सीटें बचती भी हैं तो उसके लिए विश्वविद्यालय ही सूची जारी करेगा. कॉलेजों में अराजकता की स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर विश्वविद्यालय ने यह व्यवस्था की है.
122 कॉलेजों में नामांकन के लिए हुई है प्रक्रिया
इस सत्र में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 122 कॉलेजों में निर्धारित डेढ़ लाख से अधिक सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया हुई है. 1.62 लाख छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया था. इसमें से 1.10 लाख विद्यार्थियों का नाम पोर्टल पर मेधा सूची में जारी किया गया था.
दूर का कॉलेज आवंटित करने की शिकायत
पहली मेधा सूची में दूर का कॉलेज आवंटित करने की शिकायत की है. विश्वविद्यालय को किए गए शिकायत में छात्रा ने कहा है कि उसने एमडीडीएम कॉलेज का विकल्प दिया था, लेकिन उसे एलपी शाही कॉलेज आवंटित कर दिया गया है. इसपर विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि आवंटित कॉलेज में छात्रा नामांकन करवा ले. बाद में पढ़ाई के लिए उसे प्रीमियर कॉलेज में स्वीकृति दिलायी जायेगी.