BRABU: पीजी बाॅटनी विभाग में मशरूम कल्टीवेशन एंड स्पान प्रोडक्शन की होगी पढ़ाई, नए वोकेशनल कोर्स पर मीटिंग में फैसला

BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में मशरूम कल्टीवेशन कोर्स समेत नए वोकेशनल कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है. सीएन कॉलेज में डेयरी फार्मिंग और आरबीबीएम कॉलेज में ब्यूटीशियन केयर, मधुबनी पेंटिंग जैसे सर्टिफिकेट कोर्स प्रस्तावित हैं. एलएनटी कॉलेज में सेल्फ फाइनेंस मोड के तहत नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 12, 2025 10:33 PM
an image

BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी बाॅटनी विभाग में मशरूम कल्टीवेशन एंड स्पान प्रोडक्शन कोर्स की पढ़ाई होगी. इस कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव पीजी बाॅटनी विभाग की ओर से विश्वविद्यालय को भेजा गया है. विश्वविद्यालय में नये वोकेशनल कोर्स के संचालन समेत अन्य प्रस्तावों पर विचार के लिए विश्वविद्यालय में आइएमसी (इंप्लीमेंटेशन एंड मानिटरिंग कमिटी) की बैठक होनी है. इसी बैठक में विभिन्न कालेजों और पीजी विभागों से भेजे गए नये कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव है. बताया जा रहा है कि आइएमसी की बैठक विश्वविद्यालय में इसी सप्ताह होगी. 

दूसरी ओर सीएन काॅलेज साहेबगंज से डेयरी फार्म कोर्स संचालन का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं आरबीबीएम काॅलेज में पांच नये सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें ब्यूटीशियन केयर, मधुबनी पेंटिंग, क्लीनिकल साइकालोजी एंड काउंसिलिंग, मशरूम कल्चर और सर्टिफिकेट कोर्स इन गीता समेत अन्य कोर्स शामिल हैं. दूसरी ओर पिछले वर्ष भी काॅलेज की ओर से करीब 11 वैल्यु एडेड कोर्स के संचालन की प्रस्ताव भेजा गया था. 

मशरूम को उगाने की नये तकनीक से मिलेगी ट्रेनिंग

पीजी बॉटनी विभाग में मशरूम को उगाने की उन्नत तकनीक की ट्रेनिंग दी जाएगी. विभाग में उगाए जाने वाले मशरूम को बाजार में बेचा जाएगा. इससे विभाग अपना आंतरिक स्त्रोत को बेहतर कर सकेगा. पीजी बाटनी विभाग में इसी विधि का इस्तेमाल कर मशरूम का स्पान या बीज तैयार किया जाएग. विशेषज्ञों की माने तो मशरूम की खेती में उपयोग होने वाले बीज को स्पान कहते हैं. यह एक प्रकार का वानस्पतिक बीज है जिसे सावधानी से वैज्ञानिक विधियों से प्रयोगशाला में तैयार किया जाता है. बेहतर गुणवत्ता का उत्पादन होने पर इसका सप्लाई भी किया जा सकेगा. 

एलएनटी कालेज में सेल्फ फाइनेंस मोड के कोर्स शुरू होंगे

एलएनटी कालेज में सेल्फ फाइनेंस मोड के कोर्स के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स शुरू करने किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. सेल्फ फाइनेंस मोड में समाजशास्त्र, भूगोल और संगीत की पढ़ाई शुरू होगी. वहीं बीबीए और बीएमसी कोर्स शुरू किए जाने का भी प्रस्ताव है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: वेलेंटाइन डे पर आइफोन से लेकर डायमंड रिंग तक की डिमांड, प्री-बुकिंग चालू

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version