BRABU Muzaffarpur: तीन दर्जन से अधिक नए कॉलेजों ने मान्यता के लिए दिया आवेदन, जल्द शुरू होगी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

BRABU Muzaffarpur: जिले में स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए करीब दो दर्जन से अधिक कॉलेजों ने मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया है. इसके साथ ही अफिलिएशन विस्तार के लिए करीब दर्जन भर कॉलेजों के आवेदन आये हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 6, 2025 9:10 PM
an image

BRABU Muzaffarpur: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नये सत्र में कुल 71 कॉलेजों ने सरकार के पोर्टल पर आवेदन किया है. 15 जनवरी तक आवेदन के लिए समय दिया गया था. इसके बाद आवेदन करने वाले कॉलेजों की सूची विवि को भेजी गयी है. इसमें करीब दो दर्जन कॉलेजों ऐसे हैं, जिन्होंने स्थायी अफिलिएशन के लिए आवेदन दिया है. वहीं तीन दर्जन नये कॉलेजाें ने मान्यता के लिए आवेदन दिया है. अफिलिएशन विस्तार के लिए करीब दर्जन भर कॉलेजों के आवेदन आये हैं. अब विश्वविद्यालय के स्तर से इनके सत्यापन और जांच की तैयारी की जा रही है. 

वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगी हरी झंडी

कॉलेज निरीक्षक की ओर से इसके लिए कुलपति से अनुमति मांगी गयी है. अलग-अलग कमेटियों का गठन कर कॉलेजों की जांच करायी जाएगी. आवेदन के समय पोर्टल पर दी गयी जानकारी और वेरिफिकेशन में समानता मिलने के बाद अलग-अलग निकायों से स्वीकृति दिलाई जाएगी. इकसे बाद ही कॉलेजों को मान्यता के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पिछले सत्र में जांच रिपोर्ट आने के बाद जांच में नहीं मिले थे कॉलेज

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पिछले सत्र में करीब 30 कॉलेजों के आवेदन की जांच की गयी थी. जांच कमेटी ने नियम को ताक पर रखकर कॉलेजों को सही ठहराया था. सिंडिकेट की बैठक में इसपर सहमति भी मिल गयी थी, लेकिन सीनेट में सदस्यों ने इसकी फिर से जांच का मुद्दा उठाया. दोबारा जांच के क्रम में पाया गया था कि जहां कॉलेज का पता दिखाया गया था वहां दूर-दूर तक कोई भवन ही नहीं था. ऐसे में उन कॉलेजों की सिफारिश मान्यता के लिए नहीं की गयी. कहा गया है कि इसबार भी जांच के दौरान सख्ती बरती जाएगी.

ALSO READ: Muzaffarpur: रोजाना 50 लाख का होता है सब्जियों का कारोबार, सुविधा के नाम पर टॉयलेट तक नहीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version