बच्चों के कल्याण को लेकर योजनाओं में लाएं गति

Bring speed in the plans

By Prabhat Kumar | June 12, 2025 10:30 PM
an image

मुजफ्फरपुर. डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक हुई.बाल संरक्षण पदाधिकारी को बच्चों के हितों और अधिकारों की सुरक्षा, संरक्षण और संवर्धन के लिए सभी सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि परवरिश योजना के तहत जिले में 1299 लाभुक हैं. इस योजना में 0-18 वर्ष तक के अनाथ, एचआईवी/एड्स या कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चों या उनके माता-पिता के बच्चों को प्रति माह ₹1000 दिए जाते हैं. न्सरशिप योजना में जिले में 572 लाभुक हैं. इस योजना के तहत 0-18 साल तक के बच्चों को स्वीकृति के 3 साल तक प्रति माह ₹4000 प्रदान किए जाते हैं. प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत जिले में 8 लाभुक हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version