Muzaffarpur : सहिलाबल्ली में एक घर पर चला बुलडोजर, दूसरे को दी चेतावनी

Muzaffarpur : सहिलाबल्ली में एक घर पर चला बुलडोजर, दूसरे को दी चेतावनी

By ABHAY KUMAR | July 2, 2025 10:10 PM
an image

पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चिन्हित भूमि से झोंपड़ी हटायी गयी औराई. औराई अंचल की साहिलाबल्ली पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चिह्नित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुधवार को बुलडोजर चलाया गया़ साथ ही अन्य लोगों को जल्द चिह्नित भूमि खाली करने की चेतावनी दी गयी़ बताया गया कि पुनीता देवी पति अमर पासवान की पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चिन्हित भूमि से झोंपड़ी हटायी गयी़ मौके पर सीओ गौतम कुमार सिंह के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सरदार गुरप्रीत सिंह, कर्मचारी देवेंद्र कुमार, दाउद आलम, अमीन इंद्रजीत एवं हथौड़ी थानाप्रभारी विक्की कुमार मौजूद थे. सीओ ने अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर कहीं भी विकास कार्य हो रहा है तो अतिक्रमण खाली कर दे, अन्यथा उनके आवास पर बुलडोजर चलेगा़ उसका किराया भी अतिक्रमणकारियों से ही लिया जायेगा. प्रशासन को मकान बना कर देना होगा : आफताब औराई. बुलडोजर चलाये जाने के बाद माले नेता व आरवाइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि सत्ता संरक्षित लोगों के बहकावे में आकर प्रशासन ने पुनीता देवी के मकान पर बुलडोजर चलवाया है़ इस लड़ाई को और भी तेज किया जायेगा, जब तक उसका घर प्रशासन बनवाकर नहीं देगा़ उन्होंने कहा कि अब चास-बास की लड़ाई और भी जोरदार ढंग से होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version