हटायी झाड़ियां व लताएं तो दिखने लगे तार, फॉल्ट का खतरा भी टला

बियाडा फेज-2 में बिजली तारों से लिपटी लताएं व झाड़ों को साफ किया गया. इससे जहां तार स्पष्ट दिखने लगे वहीं अब फॉल्ट होने की गुंजाइश भी कम हो गयी है.

By LALITANSOO | June 17, 2025 6:58 PM
an image

बियाडा फेज-2 में बिजली विभाग की टीम युद्धस्तर पर काम में जुटी

फोटो – माधव

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बियाडा फेज-2 में बिजली तारों से लिपटी लताएं व झाड़ों को साफ किया गया. इससे जहां तार स्पष्ट दिखने लगे वहीं अब फॉल्ट होने की गुंजाइश भी कम हो गयी है. इस समस्या पर बिजली विभाग की टीम ने युद्धस्तर पर अभियान चलाकर काम शुरू किया. प्रभात खबर ने समस्या को प्रमुखता से उजागर किया था.खबर छपी तो बिजली विभाग भी सक्रिय हुआ.टीम ने झाड़-झंखाड़ को साफ कर तारों को सुरक्षित किया. यह स्थिति नहीं, केवल क्षेत्र के उद्योगों और निवासियों के लिए बिजली आपूर्ति में बाधा बन रही थी, बल्कि कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी. पिछले काफी समय से, बियाडा फेज-2 में बिजली के खंभों व तारों के ऊपर पेड़ों की डालियां, इस कदर हावी हो गई थीं कि तार दिख ही नहीं रहे थे. यह स्थिति बिजली के शॉर्ट-सर्किट, आग लगने और जान-माल के नुकसान की आशंका पैदा कर रही थी. मानसून से पहले ऐसी स्थिति और भी भयावह हो जाती है, क्योंकि तेज हवा व बारिश पेड़ों को तारों पर गिरा सकती हैं. इससे बिजली गुल होने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है.

जंगल के जंजाल को टीम ने किया चिह्नित

मंगलवार सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी टीम बियाडा फेज-2 में अभियान पर निकली. उनके हाथों में कटर, आरी व अन्य उपकरण थे. इससे वे पेड़ों की शाखाओं व जंगली झाड़ियों को तेजी से काट रहे थे. सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए, टीम ने एक-एक करके उन सभी स्थानों को चिह्नित किया जहां तारों पर पेड़ लटके हुए थे. इस दौरान, स्थानीय लोगों व औद्योगिक इकाइयों के मालिकों ने भी राहत की सांस ली, क्योंकि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे. बिजली विभाग के अनुसार टीम पूरे फेज-1 व 2 में चिह्नित स्थानों पर काम कर रही है. हमारा लक्ष्य है कि सभी तारों को पेड़ों और झाड़ियों से पूरी तरह से अलग कर उन्हें दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो. यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version