Muzaffarpur : लकड़ी व्यवसायी को फैक्ट्री में हाथ-पैर बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

Muzaffarpur : लकड़ी व्यवसायी को फैक्ट्री में हाथ-पैर बांधकर पीटा

By ABHAY KUMAR | April 27, 2025 10:21 PM
feature

प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर उप प्रमुख रिंकू कुशवाहा के पति शशि कुमार उर्फ खलीफा पर संजय सहनी को लकड़ी खरीदने के लिए दिये गये पैसे वसूलने के लिए उसे अपने पीलिंग फैक्ट्री में हाथ-पैर बांधकर पीटने का आरोप लगा है़ इस दौरान संजय सहनी से 50 हजार रुपये, मोबाइल और चेन भी छीन लेने का आरोप है़ पीड़ित को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घटना विगत 21 अप्रैल की बतायी जा रही है़ इस बाबत संजय सहनी के बयान पर उप प्रमुख के पति शशि कुमार उर्फ खलीफा सहित अन्य के खिलाफ मोतीपुर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित को हाथ और पैर बंधा गया है. रुपयों को लेकर उससे बात की जा रही है़ हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. एफआइआर दर्ज करने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि उप प्रमुख के पति ने इसे उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया है. पीड़ित ने बताया कि शशि कुमार उर्फ खलीफा ने उसे लकड़ी खरीदने के लिए 40 हजार रुपये दिये थे. समय पर लकड़ी नहीं पहुंची. इस कारण 21 अप्रैल को रतनपुरा से शशि कुमार उर्फ खलीफा उसे बाइक पर बैठाकर अपनी फैक्ट्री पर ले गये. फिर रस्सी से दोनों हाथ-पैर बांध दिया. आरोप है कि इस दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. उससे मोबाइल, 50 हजार नगदी व चेन छीन ली गयी. स्थानीय लोगों के बीचबचाव से उसे मुक्त किया गया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पाण्डेय ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version