मीनापुर: छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पर गुरुवार की रात सशस्त्र बदमाशों ने कट्टा व धारदार हथियार दिखाकर नगदी व मोबाइल छीन लिया. घटना रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर पुल के समीप एनएच-77 की है. अमरेंद्र गुरुवार की रात 10 बजे गायघाट से किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी बीच धर्मपुर पुल के समीप सशस्त्र बदमाशों ने घेर लिया. बदमाशो ने कट्टा तानकर कहा कि गाड़ी नहीं रोकोगे तो गोली चला देंगे. इसके बाद अमरेंद्र ने बाइक रोक दी. इसके बाद बदमाशों ने आगे से घेर लिया. चाकू व कट्टा सटाकर पांच हजार नगद व मोबाइल छीन लिया. बुलेट की चाबी निकाल कर दूर फेक दिया. इसके बाद तीनों बदमाश धमकी देते हुए उत्तर दिशा की ओर भाग गये. कुछ दूर आगे पेट्रोल पम्प पर रामपुर हरि पुलिस की गश्ती वैन मिलने पर पीड़ित ने पुलिस को सारी बात बतायी. साथ ही प्राथमिकी के लिए पुलिस को आवेदन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें