पांच जून को प्रवेश परीक्षा, 15 से नामांकन प्रक्रिया
एक जुलाई से चलेंगी कक्षाएं, विवि ने की तैयारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर30 तक देनी होगी रिपाेर्ट :
वेबसाइट पर दें आवेदन:
दो घंटे की परीक्षा और होंगे 50 सवाल :
प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी.सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा ली जायेगी.दो घंटे में विद्यार्थियों को 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. सीसीडीसी ने बताया कि प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित हैं. निगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी.परीक्षा के बाद कार्बन कॉपी नहीं मिलेगी.परीक्षा में अंग्रेजी, लॉजिकल रिजनिंग, सामान्य ज्ञान व गणित से कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नों का स्तर इंटर तक का होगा. ऑनलाइन आवेदन का शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है.एक ही जिले के कॉलेजों का विकल्प :
इन कोर्स में दाखिले के लिए कर सकते आवेदन :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है