BRABU में लॉ की संयुक्त परीक्षा के लिए केंद्र घोषित, एडमिट कार्ड हुए जारी
BRABU की ओर से 20 अक्तूबर को होने वाली लॉ की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर बुधवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर अपने आवेदन संख्या व पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
By Anshuman Parashar | October 16, 2024 9:46 PM
BRABU की ओर से 20 अक्तूबर को होने वाली लॉ की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर बुधवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर अपने आवेदन संख्या व पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. विवि की ओर से बताया गया कि एलएलबी के लिए आरडीएस कॉलेज व प्री ला के लिए आरबीबीएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र आरडीएस कॉलेज में बनाया गया है.
इन कॉलेजों में एलएलबी के लिए मिली मान्यता
सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होगी. एलएलबी के लिए 1347 व प्री लॉ के लिए 437 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसबार छह नये कॉलेजों को मान्यता मिलने के बाद 11 कॉलेजों में एलएलबी के लिए 1140 व प्री लॉ के लिए 840 सीटों के लिए आवेदन लिये गये. इसके बाद दो और कॉलेजों को भी मान्यता दी गयी है.
इनका नाम भी पोर्टल पर जोड़ा जाना है. ऐसे में एलएलबी व प्री लॉ को मिलाकर कुल सीटों की संख्या दो हजार के पार पहुंच जायेगी. जबकि, आवेदन कम हैं. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. विवि की ओर से बताया गया कि एलएलबी के लिए आरडीएस कॉलेज व प्री ला के लिए आरबीबीएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र आरडीएस कॉलेज में बनाया गया है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.