चंदन ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस पर फहराया तिरंगा

चंदन ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस पर फहराया तिरंगा

By Vinay Kumar | August 1, 2025 7:43 PM
an image

एसटीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं चंदन अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर भी फहरा चुके हैं तिरंगा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के निवासी एसटीएफ सब इंस्पेक्टर व पर्वतारोही चंदन कुमार ने यूरोप महादेश की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया है. यह पहले भारतीय हैं, जिन्होंने इस चोटी पर तिरंगा फहराया है. इस चोटी की ऊंचाई इतिहास 18510 फुट है. चंदन को ऊंचाई तय करने में पांच घटे लगे. इस चोटी पर तिरंगा फहराने के लिये चंदन पहले मास्को गये थे. यहां से तीन घंटे की हवाई यात्रा कर काकेशस पहुंचे. फिर अपनी यात्रा शुरू की. चंदन ने 28 जुलाई को यहां तिरंगा फहराया. इससे पहले चंदन अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो (19341फीट), इसी महादेश की पांचवी ऊंची चोटी और तंजानिया की दूसरी ऊंची चोटी मेरू पर तिरंगा फहराया था. इसकी ऊंचाई 14980 फीट थी. चंदन सिक्किम स्थित 18500 फीट की ऊंचाई वाले माउंट रेहनांक पर भी तिरंगा फहरा चुके हैं. चंदन ने अपने अभियान को वायु सेना में कार्यरत रहे बड़े भाई स्मृतिशेष संजय कुमार और वरीय पुलिस अधिकारियों को समर्पित किया है. चंदन ने बताया कि तिरंगा फहराने के बाद सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. यह अभियान सिर्फ पर्वतारोहण नहीं, बल्कि देशप्रेम के संदेश के साथ युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूकता पैदा करना था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version