-वीडियो इंटरनेट पर डालने वाले पति पर कोर्ट में हुआ दायर
Muzaffarpur crime News
सदर थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला की अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले पति के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की गयी है. आइओ दारोगा चंद्रशेखर आजाद ने जांच के दौरान सेंट्रल जेल में बंद आरोपित पति की भूमिका सत्य पायी. वहीं, कांड में एक और आरोपी जो अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के समीप का रहनेवाला है, उसकी भूमिका जांची जा रही है. आरोपी पति ने अहियापुर के युवक के मोबाइल पर अपनी पत्नी की गंदी फोटो व वीडियो शेयर की थी. इसपर पूरक अनुसंधान जारी है.पढ़ने के दौरान हुए नजदीक, फिर की कोर्ट मैरिज
महिला के पिता ने 24 जनवरी को सदर थाने में केस दर्ज कराया था. इसमें दामाद व एक अन्य युवक को आरोपी बनाया था. कहा था कि बेटी ने आरोपी से कोर्ट मैरिज की थी. उसकी बेटी से आरोपी की पहचान ग्रेजुएशन में पढ़ाई के दौरान हुई थी. वह बराबर उनके मोहल्ले में आता-जाता था. बेटी निजी स्कूल में पढ़ाती थी. शादी के बाद उसके दामाद की नौकरी छूट गयी. इसके बाद वह लगातार बेटी से रुपये मांगता रहता था. बोलता था कि जल्द ही नौकरी मिल जायेगी.गलत लोगाें के साथ है दामाद की संगत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है