वीरता व त्याग के कारण ही चौहरमल की हो रही पूजा : मंत्री

Muzaffarpur :: वीरता व त्याग के कारण ही चौहरमल की हो रही पूजा : मंत्री

By ABHAY KUMAR | April 5, 2025 1:06 AM
an image

सकरा़ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को प्रखंड के दोनमा गांव स्थित कर्बला मैदान में आयोजित चौहरमल जयंती समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल वीर थे. वीरता और त्याग की बदौलत ही आज उनकी पूजा हो रही है. उन्होंने कहा कि पासवान समाज बाबा चौहरमल की पूजा करते हैं. पासवान समाज राजा शैलेश के वंशज हैं. इसलिए समाज में उनकी अलग पहचान है. उन्होंने कहा कि दल की भावनाओं से ऊपर उठकर समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम करें. इससे समाज का विकास होगा. उन्होंने लोगों से समाज की संस्कृति और विरासत को बनाये रखने की अपील की. पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पासवान समाज के नेताओं ने देश की सेवा की है. उन्होंने समाज को पासवान समाज के नेताओं के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. समरोह की अध्यक्षता अवधेश पासवान ने की़ संचालन रिंकू देवी ने किया. समारोह को सकरा विधायक अशोक कुमार चौधरी, पातेपुर विधायक लखिंद्र पासवान, बोचहां विधायक अमर पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रीना पासवान, अनिल साधू, जिला पार्षद संगीत पासवान, पूर्व मुखिया सतीश कुमार, मुखिया अमर कुमार पासवान, पूर्व मुखिया सीता देवी, अजय पासवान, मोहन पासवान, महेश पासवान, डाॅ स्मृति पासवान आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version