Cheapest Book Market: महंगी किताबों से हैं परेशान ? बिहार के इस बाजार से आधे दाम में खरीदें… दूर-दूर से पहुंचते हैं शिक्षक-छात्र

Cheapest Book Market: किताबें पढ़ने का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. कई बार महंगी किताबें होने के कारण लोग उसे खरीद नहीं पाते. ऐसे में मुजफ्फरपुर के खास बाजार में स्टूडेंट्स को महंगी किताबें आधे दाम में मिल रही. यहां हर छात्र एक बार जरुर पहुंचता है.

By Preeti Dayal | June 19, 2025 4:07 PM
an image

Cheapest Book Market: कपड़ों के सरोजिनी के बाद अब बारी है किताबों के मोतीझील मार्केट की. मुजफ्फरपुर का मोतीझील बाजार छात्रों के लिए एक राहत की जगह बनकर उभरा है. यहां हर विषय की किताबें बाजार से आधे दाम में मिलती हैं, जिससे यह जगह उत्तर बिहार के छात्रों की पहली पसंद बनती जा रही है.

किताबों पर बढ़ता खर्च बनता है बोझ

जब बच्चे पढाई के लिए घर से बहार जाते हैं, तो उनका सारा ध्यान पढाई पर होता है. लेकिन, परिवार को किराया, फीस और खाने-पीने जैसे खर्चों का बोझ उठाना पड़ता है. कई बार पैसों की तंगी बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित करती है. खासकर किताबों का खर्च कई बार बहुत ज्यादा हो जाता है. ऐसे में मोतीझील जैसे बाजार बच्चों और माता-पिता के लिए राहत लेकर आते हैं.

मोतीझील : सस्ती और रेयर किताबों का अड्डा

मोतीझील बाजार में इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, SSC, UPSC, रेलवे और नवोदय-सैनिक स्कूल जैसे सभी एग्जाम की तैयारी के लिए गाइड, प्रैक्टिस सेट, नोट्स और रेफरेंस बुक्स कम दाम में मिलती है. यहां नर्सरी से लेकर 12वीं तक की साड़ी किताबें मिल जाती हैं. पुराने किताबों को री-बाइंड कर नई हालत में बेचने का तरीका भी यहां काफी पॉपुलर है, जिससे छात्रों को अच्छी क्वालिटी की किताबें सस्ते में मिल जाती है. यहां किताबें बाजार मूल्य से 40-60% तक सस्ती मिल जाती हैं. कई दुकानदार स्टडी प्लान, टॉपर्स की कॉपी या हैंडरिटेन नोट्स भी मुफ्त में देते हैं. थोक में खरीदने पर और भी छूट मिलती है.

(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: Air India: एयर इंडिया पर लगा गंभीर आरोप, दिल्ली से पटना सफर के दौरान यात्री…

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version