किताबों पर बढ़ता खर्च बनता है बोझ
जब बच्चे पढाई के लिए घर से बहार जाते हैं, तो उनका सारा ध्यान पढाई पर होता है. लेकिन, परिवार को किराया, फीस और खाने-पीने जैसे खर्चों का बोझ उठाना पड़ता है. कई बार पैसों की तंगी बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित करती है. खासकर किताबों का खर्च कई बार बहुत ज्यादा हो जाता है. ऐसे में मोतीझील जैसे बाजार बच्चों और माता-पिता के लिए राहत लेकर आते हैं.
मोतीझील : सस्ती और रेयर किताबों का अड्डा
मोतीझील बाजार में इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, SSC, UPSC, रेलवे और नवोदय-सैनिक स्कूल जैसे सभी एग्जाम की तैयारी के लिए गाइड, प्रैक्टिस सेट, नोट्स और रेफरेंस बुक्स कम दाम में मिलती है. यहां नर्सरी से लेकर 12वीं तक की साड़ी किताबें मिल जाती हैं. पुराने किताबों को री-बाइंड कर नई हालत में बेचने का तरीका भी यहां काफी पॉपुलर है, जिससे छात्रों को अच्छी क्वालिटी की किताबें सस्ते में मिल जाती है. यहां किताबें बाजार मूल्य से 40-60% तक सस्ती मिल जाती हैं. कई दुकानदार स्टडी प्लान, टॉपर्स की कॉपी या हैंडरिटेन नोट्स भी मुफ्त में देते हैं. थोक में खरीदने पर और भी छूट मिलती है.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
Also Read: Air India: एयर इंडिया पर लगा गंभीर आरोप, दिल्ली से पटना सफर के दौरान यात्री…