Chhath 2024 Muzaffarpur: छठ पूजा को लेकर बूढ़ी गंडक से लेकर शहर के भीतर के तालाब व पोखर की सफाई जोर-शोर से शुरू हो गयी है, नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पूजा को लेकर मुजफ्फरपुर नगर निगम को एक करोड़ 80 लाख रुपये आवंटित किया गया है. इसके साथ ही राशि को किन-किन मदों में खर्च करना है. इस बारे में भी विभागीय स्तर पर गाइड लाइन जारी किया गया है. जिसके तहत बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रुम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टावर, समेत अन्य जरूरी कार्य पर राशि को खर्च करना है. पूजा में व्यवस्थाओं को लेकर प्रत्येक नगर परिषद को 4-4 लाख व प्रत्येक नगर पंचायत को 3-3 लाख की राशि दी गयी है. इधर बूढ़ी गंडक से लेकर शहर के घाटों की सफाई में नगर निगम की टीम जुट गयी है. रविवार को अलग-अलग घाटों पर विशेष टीम सफाई कार्य में जुटी थी. गाइडलाइन के अनुसार छठ पर्व से पूर्व वार्ड पार्षद के सहयोग से सभी वाडों में वार्ड सभा होनी है. जिसमें स्वच्छता का शपथ कार्यक्रम निगम की ओर से आयोजित किया जायेगा. विभाग के उप सचिव राजेश तिवारी ने इस संदर्भ में गाइडलाइन की है.
संबंधित खबर
और खबरें