स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में लगायेगा कैंप, बच्चों की होगी जांच राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वस्थ बनाने की पहल उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की है. अब जिले के सभी सरकारी स्कूलों में विशेष कैंप लगाकर विटामिन की कमी से जूझ रहे बच्चों की पहचान की जायेगी. उन्हें मुफ्त इलाज मुहैया कराया जायेगा. यह कदम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों में पोषण संबंधी कमियों को दूर कर उनके स्वस्थ भविष्य को सुनिश्चित करना है. इस पहल के तहत, स्वास्थ्य विभाग ने प्रखंडवार स्कूलों में कैंप लगायेगा. यहां चिकित्सकों की एक विशेष टीम पहुंचेगी, जो बच्चों की जांच करेगी. इस जांच का मुख्य फोकस बच्चों में विटामिन की कमी का पता लगाना होगा. एसीएमओ डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि यह कार्यक्रम पहले से चल रहे बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का ही विस्तार है, जिसमें अब विशेष रूप से विटामिन की कमी वाले बच्चों को भी शामिल किया गया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चलेगा अभियान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चे पोषण की कमी का शिकार होते हैं, जिससे उनमें शारीरिक और मानसिक विकास संबंधी कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. विटामिन की कमी से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है. आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है, हड्डियों का विकास प्रभावित हो सकता है और कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं पैदा हो सकती हैं. इस अभियान में इन कमियों को समय रहते पहचान कर उनका इलाज किया जा सकेगा. इससे शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे बच्चों और बच्चियों की पहचान होगी और उनका इलाज किया जायेगा. जांच के बाद चिह्नित किए गए बच्चों को आवश्यक दवायें और पोषण संबंधी सलाह प्रदान की जायेगी. इस पहल से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा.
संबंधित खबर
और खबरें